बीएसपी का बीएमडीसी, प्रबंधकीय प्रशिक्षण का बना उत्कृष्ट केन्द्र: BSP’s BMDC, became a center of excellence for managerial training
प्रबंधकीय प्रषिक्षणों में पकड़ी गति, क्लासरूम प्रषिक्षण पुन: प्रारम्भ
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने उत्कृष्ट उत्पादन के साथ-साथ श्रेष्ठ प्रशिक्षण के लिए भी जाना जाता है। भिलाई इस्पात संयंत्र का मानव संसाधन विकास विभाग अपने उत्कृष्ट प्रषिक्षण कार्यक्रमों का ऑफ-लाइन तथा ऑन-लाइन आयोजनों से भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ-साथ सेल के अन्य इकाईयों तथा विभिन्न कंपनियों व कॉलेजों को भी प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। यह उल्लेखनीय है कि संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे के कुशल मार्गदर्शन तथा एचआरडी विभाग के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष सौरभ सिन्हा के नेतृत्व में मानव संसाधन विकास विभाग ने प्रषिक्षण में अपने उत्कृष्टता का सफर निरन्तर जारी रखा है।
इस तारतम्य में प्रबंधकीय विषयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी एचआरडीसी के तहत संचालित भिलाई मैनेजमेंट डेवलपमेंट सेंटर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। आज बीएमडीसी के नाम से प्रचलित इस प्रशिक्षण संस्थान ने कोरोना संकटकाल से लेकर अब तक अनेक प्रबंधकीय प्रषिक्षणों को बखूबी अंजाम दिया है। कोरोनाकाल में प्रषिक्षण के नियमित आयोजन निष्चित ही बाधित हुआ है परन्तु वर्तमान में प्रषिक्षण कार्यक्रमों का नियमित आयोजन प्रारम्भ कर दिया गया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र आज संयंत्र अपने उत्पादन की गति को सामान्य बनाने में महती योगदान दिया है वहीं प्रशिक्षण के क्षेत्र में भी कोरोना के साये से बाहर आने की पुरजोर कोषिष की है। संयंत्र का उत्पादन सामान्य होने के साथ ही संयंत्र की प्रशिक्षण गतिविधियों ने भी जोर पकड़ते हुए सामान्यता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अब कोरोना प्रोटोकाल के साथ सभी प्रशिक्षण सामान्य रूप से आयोजित किये जा रहे है।
बीएमडीसी के उपमहाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव तथा सहायक महाप्रबंधक एस के पालो और उनकी टीम के सतत् प्रयासों ने प्रबंधकीय प्रशिक्षण को नई ऊँचाई देने के साथ-साथ इन प्रशिक्षणों को उत्कृष्ट बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। आज प्रबंधकीय प्रशिक्षण के क्षेत्र में बीएमडीसी ने एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है।