भुइयां सर्वर में बार बार संसोधन से पटवारियों को कार्य में हो रही भारी समस्या, किसानों का कार्य हो रहा प्रभावित Due to frequent modifications in Bhuyan server, the Patwaris are facing huge problems in the work, the work of the farmers is being affected.
भुइयां सर्वर में बार बार संसोधन से पटवारियों को कार्य में हो रही भारी समस्या, किसानों का कार्य हो रहा प्रभावित
बिलासपुर
15/09/2021
पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष
प्रमोद टंडन ने बताया कि भुइयां सर्वर में दिनांक 8 सितंबर शाम 5-00 बजे से 13 सितंबर के प्रातः 10-00 बजे तक जो मेंटेनेंस हेतु सर्वर बंद रख सुधार किए हैं उससे तो और ज्यादा समस्या हो रही है, किसान हो रहें परेशान।
समस्या विवरण निम्नलिखित हैं-
(1) किसी भी गाँव का कोई खसरा नम्बर डीएससी नहीं हो रहा।
(2) नामांतरण के अन्तर्गत समस्त पुराना नामांतरण जो पंजी में आनलाइन दर्ज कर आदेश पारित हो गया था वह सब गायब हो गया है।
(3) वर्तमान समय में कोई भी नामांतरण का अभिलेख दुरुस्त नहीं हो रहा है।
(4) फसल गिरदावरी के अंतर्गत फसल पुनरावृत्ति नहीं हो रहा है।
(5)किसी किसी गांव का प्रत्येक खसरा का दो से तीन प्रविष्ट दिखा रहा है।
(6) किसी किसी गांव का बहुत से खसरा नंबर गायब हो गया है।
(7) अभिलेख शुद्धता के अन्तर्गत खसरा संकलन विलोपन किया जा चुका था उसमें भी बहुत से नंबर अनावश्यक जुड़ गया है।
(8) एक ही खसरा नंबर और रकबा दो कृषक के नाम दिखाई दे रहा है।
(9) कम्प्यूटर से निकाले गए बी-1 में अधिक नंबर रहता है लेकिन खसरा खण्ड-1 या 2 में कुछ नंबर नहीं रहतें है।
(10) खातों से सभी डीएससी हट गया है, किसानों को नकल नहीं मिल रहा है और अभी डीएससी भी नहीं हो रहा है।