जिला साहू संघ के कार्यक्रम में आये 36 गढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री,गृहमंत्री ने किया अगुवाई* शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की सौगात The successful Chief Minister of 36 bastions came in the program of the District Sahu Union, the Home Minister led the gift of education, health and employment.
जिला साहू संघ के कार्यक्रम में आये 36 गढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री,गृहमंत्री ने किया अगुवाई* शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की सौगात
*समाजरत्न दाऊ उत्तम साव जी के याद में स्मृति सम्मान समारोह महाविद्यालय मैदान उतई में सम्पन्न हुआ । जिला साहू संघ के अंतर्गत 8 तहसील संघ,नगर साहू समाज उतई के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि 36गढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी ,प्रमुख अतिथि गृह,लोकनिर्माण, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी,अध्यक्षता श्री राजेश साहू(अध्यक्ष-जिला साहू संघ दुर्ग),विशेष अतिथि श्री अश्वनी साहू(अध्यक्ष-कृषि उपज मंडी दुर्ग),डिकेन्द्र हिरवानी(अध्यक्ष-नगर पंचायत उतई),राजेंद्र साहू(महामंत्री-प्रदेश कांग्रेस कमिटी),नंद लाल साहू(जिला उपाध्यक्ष-साहू संघ),रेवा राम साहू(जिला कोषाध्यक्ष),प्रेमलाल साहू(जिला महामंत्री-साहू संघ),प्रीतम साहू(अध्यक्ष-तहसील साहू संघ),यतीश साहू(छात्रा वास अधि.साहू समाज),राजनैतिक पदाधिकारी जिला पंचायत अध्य. शालिनी रेवेन्द्रे यादव,जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्राकर,गृह मंत्री पुत्र बड़े भैया जितेंद्र साहू,हर्ष भैया,केशव बंटी हरमुख, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, दाऊ उत्तम साव के पौत्र सुभाष साव ,जनपद सदस्य राकेश हिरवानी,लेखन साहू,सचिव चांद खान,डॉ. पीलेश्वर साहू,नंद कुमार साहू,अनिल साहू व आसपास गांव के सरपंच व पंच जनप्रतिनिधि ,सामाजिक पदाधिकारी व जनगण अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे। कुमारी आरू साहू द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।समाज सेवी पुण्यात्माओं को स्मरण कर समाज सेवियों का सम्मान किया गया। उतई व आसपास के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल ,भवन, व हॉस्पिटल आदि के लिये करोड़ों रुपये का अनुदान घोषणा स्वीकृत किया गया।*
🙏🙏 *विधायक प्रतिनिधि*🙏🙏
🙏🙏🙏 *युगल किशोर साहू*🙏🙏🙏