छत्तीसगढ़

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना साजा पुलिस की कार्यवाही – 06 प्रकरण में 06 आरोपियो से नगदी रकम 13,055/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी जप्त

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना साजा पुलिस की कार्यवाही – 06 प्रकरण में 06 आरोपियो से नगदी रकम 13,055/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी जप्त….

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजूर के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला श्री तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में प्रतिदिन थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 14.09.2021 को थाना साजा स्टाफ को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम कोदवा व सोमईकला में विभिन्न स्थानो आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहे है कि सूचना पर थाना साजा स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 06 प्रकरण में 06 आरोपियो 1. प्रेमदास बंजारे पिता गन्नू दास उम्र 36 साल 2. राजाबाबू बारले पिता तारण बारले उम्र 25 साल 3. राकेश वर्मा पिता कखू वर्मा उम्र 29 साल 4. सुनील बंजारे पिता धनराज बंजारे उम्र 34 साल 5. गोपाल बंजारे पिता देवाली बंजारे उम्र 30 साल साकिनान कोदवा थाना साजा 6. प्रदीप साहू पिता रोहित साहू उम्र 34 साल साकिन सोमाईकला थाना साजा जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 13,055/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, सउनि डी.एल. सोना, प्रधान आरक्षक विजय साहू, आरक्षक रामेश्वर पटेल, नरेन्द्र ठाकुर, गोपाल सिंह, जय किशन साहू, येमन बघेल, रोशन वर्मा, उमा शंकर ठाकुर, दीनानाथ वर्मा, गौरीशंकर शर्मा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button