Uncategorized
पामगढ ब्लाक मे खाद की किल्लत सहित विभिन्न मुद्दो को लेकर भाजपा ने दिया धरना ,जांजगीर सांसद गुहाराम अजगल्ले के साथ भाजपा कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौपा ग्यापन
जांजगीर चाम्पा – पामगढ मे तहसील कार्यालय के सामने किसानो को खाद की किल्लत अघोषित बिजली कटौती और विभिन्न समस्याओ को लेकर भाजपा ब्लाक ईकाई के व्दारा धरना प्रदर्शन कर ग्यापन सौपा गया जिसमे उपस्थित भाजपा सांसद गुहाराम अजगल्ले ने कहा की भूपेश सरकार किसान विरोधी सरकार है किसानो को छलकर ठगते हुए लुभावने सपने दिखाकर सत्ता मे आइ है सांसद ने कहा की समय पर खाद नही मिलने से किसान परेशान है वही अघोषित बिजली कटौती से भी लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है
इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व्दारिकेश पाण्डेय ने भी अपनी बात रखी इस अवसर पर पामगढ के पूर्व विधायक अँबेश जांगडे धनंजय सिॆह ठाकुर मंजूलता टंडन सहित कार्यकर्ता भारी संख्या मे उपस्थित रहे।