सुरही नदी में दो अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत, दोनों की देर शाम तलाशी जारी,*
*(ज़िलांचल के परपोड़ी थाना क्षेत्र के सोनपाण्डर एवं नवागांव खुर्द में हुआ हादसा)*
*बेमेतरा:-* ज़िलांचल में बहने वाली सुरही नदी के प्रवाह क्षेत्र में मंगलवार को दो हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है।जिसमे गोताखोरों की दो टीमों द्वारा देर शाम तक ढूंढने के पश्चात दोनों का शव अभी तक बरामद नही हो है।चूंकि दोनों घटना परपोड़ी थाना क्षेत्र में घटित हुई है। जिसमे बढ़ती नदी के बीच लोगो की लापरवाही स्पष्ट रूप से घटना के लिए जिम्मेदार बन रहा है।
*सोनपाण्डर में नहाने के दौरान नवयुवक डूबा, शव की खोजबीन जारी*
जानकारी के मुताबिक परपोड़ी थाना क्षेत्र से लगभग सात-आठ किलोमीटर दूर सोनपाण्डर गाँव में उफनते सुरही नदी के बीच बने एनीकट मे गाँव का ही 18 वर्षीय नवयुवक अक्षय यादव पिता रवि यादव रोजाना की तरह नहाने गया था,इसी दरम्यान नदी में पानी की धारा व बहाव तेज होने के चलते युवक नहाने के दौरान बह गया। जिसे प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाने की कोशिश की। लेकीन बचाया नही जा सका। वही उसकी नदी में पानी बहुत होने के कारण मृतक नवयुवक का शव देर शाम तक नही मिलने की खबर है।
*नवागांवखुर्द में नाला क्रोस तेज बहाव के चपेट में आई महिला भी लापता, मौत की आशंका*
परपोड़ी पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र सहित ज़िले में हादसे की यह दूसरी घटना थाना से करीब आठ किलोमीटर दूर सुरही के सहायक नर्मदा नाला के पास हुई है, जहां एक लगभग 32 वर्षीय महिला पुष्पा बाई साहू पति रमेश साहू नाला क्रोस कर रही थी, जिसमे वह भी तेज बहाव की चपेट में आ जाने से समाचार लिखे जाने तक लापता दर्ज बताई जा रही है।जिसमे मौत की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतका पुष्पा बाई साहू मूल रूप से निकटवर्ती सहसपुर लोहारा ब्लॉक (कवर्धा ज़िला) के दशराटोला की रहवासी बताई जा रही है जो कुछ उपचार के लिए स्थानीय क्षेत्र में आई थी, इसी दौरान हादसा हो गई।
*गोताखोरों ने सूचना पर दोनों जगह टीम लगाई, देर शाम तक लौटे खाली हाथ*
दरअसल परपोड़ी थाना सहित समूचे ज़िलाक्षेत्र में एक ही दिन दोनों जगह हादसे की खबर पर तत्काल ज़िला मुख्यालय से गोताखोरों की टीम दोनों घटनास्थल पर पहुंची जहां पर दोनों टीमों के द्वारा सुरही नदी एवं सहायक नाले पर देर शाम तक शव के लिए सर्चिंग अभियान जारी रहा, जिसमे पुलिस सहित गोताखोरों को कोई कामयाबी नही मिल पाई है, जिसे अगले दिन पुनः पानी कम होने पर ढूंढा जाएगा।
*लगातार हादसों के बाद सबक नहीं ले रहे लोग,न जिम्मेदार प्रशासन को कोई सरोकार*
उल्लेखनीय है कि इन दिनों ज़िलाक्षेत्र के सदाबहार शिवनाथ नदी के सहायक सुरही नदी लगातार बरसात के चलते जबरदस्त उफान पर है। जिसमे बाढ़ की स्थिति होने के बावजूद लगातार लोग आवाजाही एवं दैनिक गतिविधि रखकर हादसे को खुद दावत दे रहे है। जानकारी पर गौर करे तो बरसात के इनदिनों में यह लापरवाही की स्थिति एकमात्र सुरही नदी तक ही सीमित नहीं है, अपितु शिवनाथ नदी, खारुन नदी, हॉफ नदी, सकरी नदी सहित अनेको नाले-नहरों में इसी तरह के नजारे देखने को मिल रही है, जो प्रशासन के लिए एक बड़ी गम्भीर समस्या है।इस सम्बंध में विभागीय प्रशासन को बढ़ते नदी-नाले के बीच जिम्मेदारी दिखाने की जरूरत है, अन्यथा इसी तरह हादसे लगातार नदी-नालों के बीच होते रहेंगे।
############
इस सम्बंध में परपोड़ी थाना के प्रभारी सीआर ठाकुर ने बताया कि उक्त दोनों हादसा उनके थाना क्षेत्र में हुआ है। दोनों मामले में हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की टीम के साथ गोताखोरों ने देर शाम तक दोनों मृतकों के शव के खोजबीन की जिसमे अभी तक किसी का शव नही मिल पाया है।