देश दुनिया

सैलानियों की पहली पसंद बना नीरगढ़ वॉटरफॉल, जानिए कैसे पहुंचे ऋषिकेश के सबसे बड़े झरने तक?Neergarh Waterfall became the first choice of tourists, know how to reach Rishikesh’s biggest waterfall?

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू में ढील के बाद से तमाम पर्यटन स्थल फिर से पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं. बीती एक जुलाई से ऋषिकेश का नीर वॉटरफॉल भी पर्यटकों की आवाजाही के खोल दिया गया था. नीर वॉटरफॉल ऋषिकेश का सबसे बड़ा झरना है. इसे नीरगढ़ वॉटरफॉल भी कहा जाता है. यहां हर रोज बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने आ रहे हैं.

बद्रीनाथ हाईवे से दो किलोमीटर ऊपर यह नीर झरना स्थित है. यहां जाने के लिए मोटर मार्ग बना हुआ है. यह झरना ऋषिकेश के सबसे बड़े झरने के रूप में जाना जाता है. यहां पहुंचते ही आपको आनंद की अनुभूति होती है. यह झरना तीन से चार सतहों से होकर आता है.

 

हर सतह पर पर्यटक झरने के नीचे नहाकर लुत्फ ले सकते हैं. रोज सैकड़ों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. इसके साथ ही यहां पर पर्यटकों की सुविधा के लिए 15 से 20 दुकानें भी मौजूद हैं.

जंगलों के बीच स्थित यह झरना जहां प्राकृतिक सौंदर्य के लिहाज से पर्यटकों को आकर्षित करता है, वहीं इस झरने का ठंडा पानी और नहाने के लिए पर्याप्त स्थान होने के कारण यह नीर वॉटरफॉल कई लोगों के लिए पहली पसंद बना हुआ है. प्री-वेडिंग शूट के लिए भी यहां दूर-दूर से कपल पहुंच रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button