चने की उन्नत किस्म से शिवप्रसाद को अधिक उत्पादन प्राप्त
चने की उन्नत किस्म से शिवप्रसाद को अधिक उत्पादन प्राप्त
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 14 सितम्बर 2021-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत लाभान्वित कृषक श्री शिवप्रसाद साहू के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा चना फसल मे लोकल किस्म का उपयोग कर खेती करता था । मुझे कृषि विभाग के अधिकारियो के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के बारे मे बताया गया एवं उन्नत किस्म का बीज चना (किस्म-आरवीजी-201) 40 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर साथ ही कीटनाशक दवाई 01 लीटर बीजोपचार दवाई निःशुल्क प्रदाय किये और मैने उनके बताये अनुसार बोनी पद्धति कतार में अंतरवर्ती चना के साथ धनिया सीड ड्रील से बुवाई किया गया। जिसमें मुझे गत् वर्ष की तुलना में 3.50 क्वि. ज्यादा उत्पादन प्राप्त हुआ जिसकी किमत 18500 प्रति हेक्टेयर अधिक शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ ।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395