तागा हाईस्कूल मे मनाया गया हिन्दी दिवस , छात्र छात्राओ ने हिन्दी भाषा मे गीत कविता गाकर मनाया हिन्दी दिवस
जांजगीर – शा उ मा शाला तागा व शा पूर्व माध्यमिक शाला तागा के व्दारा संयुक्त रूप से हिन्दी दिवस का कार्यक्रम मनाया गया जिसमे शाला की छात्र छात्राओ ने हिन्दी दिवस मे बढ चढकर हिस्सा लिया कक्षा दसवी बारहवी व ग्यारहवी की छात्राओ ने हिन्दी दिवस को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया पूर्व माध्यमिक शाला तागा के छात्र छात्राओ ने भी सुन्दर गीत हिन्दी दिवस को लेकर पढा जिसपर सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया इस अवसर पर शाला के संस्था प्रमुख डीके सोनी ने सभी बच्चो को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ देकर शुध्द हिन्दी बोलने हेतु प्रेरित किया शाला के वरिष्ठ व्याख्याता व्ही पी कश्यप ने हिन्दी भाषा के प्रति पूर्ण समर्पित होकर कार्य करने की बात कही पूमा शाला तागा की शिक्षिका शांति साहू ने हिन्दी दिवस मे कविता वाचन कर हिन्दी के महत्व को बतलाया शाला की व्याख्याता अपपाजिता सिंह ने हिन्दी दिवस के बारे मे विस्तार से बताया कार्यक्रम को संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम का सफल ओजस्वी संचालन व्याख्याता बसंत मरकाम मे किया इस अवसर पर आर पाण्डेय मैम ,द्रौपदी मानिकपुरी ,आर शर्मा ,रामनाथ खरे व्याख्याता, त्रिलोचन देवांगन ,नन्दलाल साहू ,एल पी पाण्डे ,प्रीती पाण्डे,अँजली चन्देल ,विवेक पाटले ,रविशंकर कौशिक,जितेन्द्रयादव सहित शिक्षक गण व छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे