देश दुनिया

हिंदी दिवस: उपराष्ट्रपति बोले- हमारी भाषाएं एकता सूत्र, गृह मंत्री ने कहा- हम हिंदी के विकास के लिए प्रतिबद्धPakistan is fostering Taliban, America will think again about the relationship: Blinken Hindi Diwas: Vice President said – our languages ​​unity formula, Home Minister said – we are committed to the development of Hindi

नई दिल्ली. हिंदी उन भाषाओं में शुमार है जो दुनिया में सबसे ज्यादा बोली और समझी जाती हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि हिंदी जनमानस की भाषा है और इसे देश की राष्ट्रभाषा बनाने की सिफारिश भी की थी. हिंदी को 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया गया, लिहाज़ा इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. संविधान सभा ने देवनागरी लिपि वाली हिंदी के साथ ही अंग्रेजी को भी आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया, लेकिन 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने हिंदी को ही भारत की राजभाषा घोषित किया. हालांकि पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया.

68वें हिंदी दिवस पर उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने कहा कि14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा स्वीकार किया था. हिंदी दिवस पर संविधान सभा के आदर्शों और सौहार्द को याद करें जिसने संविधान में हिंदी तथा भारतीय भाषाओं को सम्मान दिया. हमारी भाषाएं देश की सांस्कृतिक एकता का सूत्र रही हैं. भारतीय भाषाएं सीखें,भाषाई सौहार्द बढ़ाएं.

गृह मंत्री ने कहा- हिंदी व सभी भारतीय भाषाओं के समांतर विकास के लिए कटिबद्ध 
उधर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ‘हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना व राष्ट्रीय एकता का मूल आधार है.’ एक ट्वीट में शाह ने कहा- ‘भाषा मनोभाव व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है. हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना व राष्ट्रीय एकता का मूल आधार होने के साथ-साथ प्राचीन सभ्‍यता व आधुनिक प्रगति के बीच एक सेतु भी है. मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के नेतृत्व में हम हिंदी व सभी भारतीय भाषाओं के समांतर विकास के लिए निरंतर कटिबद्ध है.’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा- ‘हिंदी दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूँ कि मूल कार्यों में अपनी मातृभाषा के साथ राजभाषा हिंदी का उत्तरोत्तर प्रयोग करने का संकल्प लें. मातृभाषा व राजभाषा के समन्वय में ही भारत की प्रगति समाहित है. आप सभी को ‘हिंदी दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं.’

 

Related Articles

Back to top button