छत्तीसगढ़

जिला प्रेस क्लब (पंजीकृत) कबीरधाम से पुनः अध्यक्छ बने प्रकाश वर्मा व उपाध्यक्ष बने अभिताब नामदेव- सचिव विजय धृतलहरेChitrakote MLA Shri Rajman Benzam is constantly visiting his area these days listening to the problems of the common people and working for their redressal at the earliest. Prakash Verma became president again from District Press Club (Registered) Kabirdham and Abhitab Namdev became vice-president – Secretary Vijay Dhritalhare

कार्यकाल समापन के पश्चात कबीरधाम जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को अवगत कराई गई थी। और आज प्रातः 10:00 बजे जिला प्रेस क्लब कवर्धा में आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा के उपस्थिति पर बुलाई गई थी। उपस्थित सभी सदस्यों को बैठक का एजेंडा निम्न हैं बताई गई थी जिसमे प्रेस क्लब का चुनाव व नए सदस्य शामिल करना मुख्य बिंदु है ।

उपस्थित सदस्यों को एजेंडे पर चर्चा करने आमंत्रित किया गया था उक्त सदस्यों के द्वारा चुनाव कराना सहमति बनी थी और सभी सदस्यों का एवं पदाधिकारियों का कार्यप्रणाली संतुष्ट जनक रहा। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा के द्वारा पत्रकारों के विकास के लिए लगातार संघर्ष भी रहा है।इसी का परिणाम है पत्रकारों को आवास के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से टोकन मनी पर भूमि आवंटित कराने आग्रह किया। गया था जिसे स्वीकार करते हुए डॉ रमन सिंह ने जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के अगवाई पर सहकारी समिति निर्माण कराते हुए टोकन मनी से पत्रकारों को आवास के लिए भूमि आवंटित करने पत्र जारी किया है । पत्र जारी किया है उक्त पत्र के आधार पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा सचिव विजय धृतलहरे के सतत प्रयास से पत्रकारों को आवास मिलने का संभावना प्रबल बन गई है वर्तमान सरकार के कवर्धा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर जिसे बीते दिनों प्रकाश वर्मा की अगुवाई पर पत्रकारों के दल ने मुलाकात उनके निवास रायपुर जाकर किया था जिसमें समस्त दल के पत्रकारों ने एकमत होकर मांग किया है भूमि उपलब्ध कराने इस पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा कवर्धा कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा को भूमि पत्रकारों के लिए चिन्हाकिंत कर जिला अध्यक्ष को अवगत कराने निर्देश किया था। और भूमि उपलब्ध होने के बाद विधिवत सहकारी समिति से पंजीकृत संस्था के पत्र पर मंत्री को आवेदन करने कहा गया था। जिसकी पहल विगत 10 वर्ष पूर्ण से की जा रही थी।इसी कड़ी में जिला प्रेस क्लब कबीरधाम ने पहल करना प्रारंभ कर दिया है।और कलेक्टर माननीय श्री कुमार रमेश शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा से मुलाकात करने और भूमि चिन्हकिंत कराने के लिए पहल जारी है । किंतु पत्रकारों ने इसी बीच जिला प्रेस क्लब का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पुनः निर्वाचन करने चर्चा हुई थी इसी का पालन करते हुए। आज जिला प्रेस क्लब कबीरधाम का चुनाव कराया गया। जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वमान्य पूर्व के सभी पदाधिकारियों को यथावत बने रहने के लिए प्रस्ताव किया जिसे सर्व सहमति से पारित करते हुए, जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा उपाध्यक्ष श्री अमिताब नामदेव श्री छत्रपाल सिंह ठाकुर श्री अशोक मानिकपुरी महासचिव श्री डीएन योगी, श्री यशवंत सिंह ठाकुर सचिव श्री विजय कुमार धृतलहरे देवेंद्र चंद्रवंशी सह सचिव आदिल खान कार्यालय प्रभारी रशीद कुरेशी आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही सभी पूर्व पदाधिकारी व सदस्य यथावत अपने पदों पर बने रहने प्रस्ताव पास किया गया है । और जिला प्रेस क्लब में नए सदस्यों को भी आवेदन करने आमंत्रित

 

 किया गया है! नए सदस्य जिला प्रेस क्लब का जो भी सदस्य बनना चाहेगा उन्हें अपना सभी दस्तावेज के साथ सचिव – श्री विजय कुमार धृतलहरे उपाध्यक्ष श्रीअमिताब नामदेव अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा को

 

 आवेदन कर सकते हैं !जिनकी आवेदन पर शीघ्र विचार कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी आज के बैठक में चुनाव प्रक्रिया बहुत शांतिपूर्ण और सौहर्द भरे माहौल में पूर्ण हुआ है। वही पत्रकारों ने जोराताल जेल घर के पीछे भूमि चिन्हाकिंत होने का सूचना

 

 प्राप्त किया है। जिसके लिए आगे की कार्यवाही हेतु शीघ्र जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा व अन्य पदाधिकारियों के टीम ने कलेक्टर नगर पालिका अध्यक्ष व मंत्री से मिलकर कार्यवाही कराने की बात कही है । जिला प्रेस क्लब के चुनाव का दायित्व अमिताब नामदेव व छत्रपाल सिंह ठाकुर को दिया गया था! जिनकी नेतृत्व में आज चुनाव संपन्न कराया गया है वही संचालन आदिल खान ने किया है।

Related Articles

Back to top button