छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठकRamu became the owner of the land after getting the forest rights letter Increasing income by taking vegetable crop along with paddy crop District level task force committee meeting under the chairmanship of collector
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक
नारायणपुर, 13 सितम्बर 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले में कोविड-19 के एक्टिव केसों, वैक्सीनेशन, कोविड-19 टेस्ट, होम आईसोलेशन की जानकारी ली। उन्होंने जिले में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने हेतु अवकाश के दिनों में भी टेस्टिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन से छुटे हुए लोगों का भी षीघ्र वैक्सीनेशन किया जाये। इसके साथ ही पॉजिटिव पाये गये लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पूरी गंभीरता से की जाये। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में स्थापित हो रहे आक्सीजन प्लांट की प्रगति की जाकनारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य को तेजी के साथ पूरा करें। उन्होंने ओपीडी में बैठने वाले चिकित्सकों को निर्धारित समय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर गौरी शंकर नाग, सुश्री निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, रामसिंह सोरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रविकांत धुर्वे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।