छत्तीसगढ़

समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह खनूजा हुए राज्यपाल के हाथों सम्मानित Social worker Surendra Singh Khanuja honored by the Governor

*समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह खनूजा हुए राज्यपाल के हाथों सम्मानित*

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय राज्यपाल पुरुस्कार एवं अलंकरण समारोह में कुण्डा निवासी वरिष्ठ समाज सेवी सुरेन्द्र सिंह खनूजा ( सुंदर भैया ) हुए सम्मानित
8 सितंबर 021 बुधवार को दरबार हॉल राजभवन रायपुर छ.ग.में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य-स्तरीय राज्यपाल पुरुस्कार एवं अलंकारण समारोह कार्यक्रम महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी, शिक्षा मंत्री छ.ग.शासन एवं भारत स्काउट गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष प्रेमसाय सिंह टेकाम, स्काउट गाइड्स राज्य संघ के मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर, राज्य संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विधायक कसडोल एवं संसदीय सचिव छ.ग.शासन व उपाध्यक्ष राज्य संघ सुश्री शकुंतला साहू, राज्य संघ सचिव कैलाश सोनी, पूर्व विधायक सीपत एवं जिला ऊपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश बाजपेयी ,शशि चन्द्राकर के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ समारोह में स्काउट गाइड्स के राष्ट्रीय सदस्य एवं जिला उपाध्यक्ष व समाज सेवी सुरेन्द्र सिंह खनूजा महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके के हाथों सम्मानित हुए श्री सिंह को कोरोना काल के वक्त दिए गए योगदान एवं सेवा भाव के लिए राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह खनूजा क्षेत्र में अनेकों नेक एवं समाज सेवा कार्य करवाये है। श्री सिंह ने सार्वजनिक पेयजल हेतु बोर खनन, मुक्तिधाम में सामुदायिक भवन,स्कूल भवन, सरस्वती शिशु मंदिर कुण्डा स्कूल के लिए 15 डिसमिल भूमिदान,दुल्लीपार में सामाजिक सतनाम भवन, कुण्डा के तीन स्कूलों शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,सरदार पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर में भारत माता की मूर्ति एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुण्डा में सरदार भगत सिंह की मूर्ति स्थापित करवाये है श्री खनूजा के द्वारा गरीब स्कॉउट गाइड्स के बच्चों को निःशुक्ल ड्रेस उपलब्ध करवाए जिले के स्काउट् गाइड्स रोवर्स रेंजर्स के उत्कृष्ठ बच्चों को महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके जी के द्वारा 10 हजार रु की चेक दिया गया
भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरुस्कार अलंकरण से जिले के कुण्डा से कई बच्चे पूर्व में सम्मानित हो चुके है और इसका श्रेय जाता है कुण्डा के समीप ग्राम केशली खुर्द निवासी पूर्व शिक्षक श्री सी.एल.चन्द्राकर को जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुण्डा में अपना सेवा दे चुके उनके कार्यकाल में स्कूल को सख्त अनुशासन के लिए जाना जाता था,श्री चन्द्राकर के सानिध्य में बालक बालिकाओं को सेवाभाव में जोड़ने का कार्य सेवाभाव से किये वर्तमान में श्री चन्द्राकर स्काउट के राज्य सगठन के आयुक्त पद पर है

Related Articles

Back to top button