छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हेमचंद विश्वविद्यालय ने नही किया अंतिम वर्ष वालों का परीक्षा परिणाम घोषित,छात्रों में भारी रोष

एनएसयूआई इस मामले को लेकर मिले कुलपति वासनीकर से

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्विद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम अब तक जारी नही होने के कारण छात्र-छात्राओं में भारी रोष उत्तपन हो गया है। चूँकि अभियार्थी अपने भविष्य की पढ़ाई जैसे एमएससी विषयों में प्रवेश से वंचित होना पड़ रहा है। दुर्ग जिला एनएसयूआई के कार्यकारी अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में सभी छात्र नेताओं ने विश्विद्यालय के कुलपति दिलीप वासिनिकर से मिल कर उन्हें छात्र-छात्राओं के इस गंभीर समस्याओं से अवगत कराते हुए परीक्षा परिणाम जल्द से जल्स जारी करने का आग्रह किया जिससे से विद्यार्थी को अपनी भविष्य की पढ़ाई से वंचित नही होना पड़े और उन्हें किसी भी तरह का समस्या अन्य विश्वद्यालय महाविद्यालय में प्रवेश लेने में कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े आगे के पढ़ाई करने से वंचित हो रहे है।

सिर्फ एक क्लिक कर देखें विडिओ समाचार…..

ग्रामीणों ने फूंके 6 ट्रक, पुलिस पर किया पथराव, ग्राम ढौर की घटना : #सबका संदेश

Related Articles

Back to top button