घर के पंखा में फांसी लगाकर युवक ने किया आत्महत्या: Youth commits suicide by hanging in the fan of the house
कमरे में आपत्तिजनत सामान मिलने पर पत्नी से हुआ था विवाद
रक्षाबंधन के पहले पत्नी को छोड़कर आया था उसके मायके
भिलाई। घर के पंखा में एक जवान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के कुछ दिन पहले उसके कमरे में आपत्तिजनक सामान मिला था जिसके उसकी पत्नी का किसी और से संबंध होने का शक हुआ था और इस कारण उसकी पत्नी से युवक का विवाद हुआ और रक्षाबंधन के तीन दिन पूर्व वह अपनी पत्नी को उसके मायके बीरगांव छोड़ आया था और आपत्तिजनक सामान मिलने की जानकारी युवक ने अपने ससुर को भी दी थी उसके बाद उसके ससुर से भी इसका विवाद हुआ था। उसके पश्चात युवक अपने घर वापस आ गया था।
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम राकेश कुमार सेन 31 वर्ष है। युवक गुरुवार को सुबह 10.30 बजे अपने कमरे में गया था। दोपहर को राकेश की मां उसे खाना खाने के लिए बुलाने गई थी। पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसकी मां वापस लौट आई थी। जब रात भर वो कमरे से बाहर नहीं निकला था। तब राकेश का भाई शुक्रवार को सुबह 7 बजे दरवाजा खटखटाने लगा, फिर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर राकेश के भाई ने दरवाजा तोड़ दिया। जहां अंदर पंखे पर फांसे के फंदे पर राकेश लटका हुआ था और उसकी मौत हो गई थी।
मजदूरी करता था राकेश
मृतक राकेश के परिवार वालों ने उसके बाद घटना की जानकारी जामुल पुलिस को दी उसके बाद पुलिस उसके घर पहुंच कर मौका मुआयना करने के बाद उसके डेथ बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि राकेश मजदूरी का करता था और उसका एक 2 साल के बेटा भी है।