छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

समस्याओं को लेकर भाजपा नेता शुभम के नेतृत्व में आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन

कहा एक सप्ताह में करे निराकरण नही तो हम करेंगे आंदोलन

भिलाई। भाजपा के युवा नेता शुभम सिंह के निर्देशुनासर मोहित गहलोत के नेतृत्व में 4 सूत्रीय मांगों को ले कर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान प्रमुख रूप से सूर्या तिवारी,दीपक चौरसिया,गोलडी तिवारी, गगनदीप मेहरा,आशीष शर्मा,आयुष पांडेय,मनीष राय और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त को अवगत कराया गया कि शहीद भगत सिंह चौक से ले कर जलेबी चौक तक कि सडक़ पे 60 से ज़्यादा बड़े बड़े गड्ढे है , रात को वहां दुर्घटना होने की संभावना हमेशा होती है । वार्ड 20 में मदर टेरेसा नगर यहां का सबसे अधिक रसूखदार क्षेत्र है। जहां से निगम को हर साल अच्छी टेक्स की आवक होती है, इसके बावजूद भी यहां साफ सफाई पर ध्यान नही दिया जाता है और पूरे वार्ड का कचरा यहीं लाकर फेंका दिया जाता है,इसके अलावा यहां की सडके भी अत्यंत जर्जर हो चुकी है।

आकाश गंगा स्थित सब्जी मंडी जो छत्तीसगढ़ में अपना अलग स्थान रखती है यहां डेढ सौ से अधिक व्यापारी अपना व्यापर करते है, एवं आस पास के राज्यों के व्यापारियों का भी यहां आना जाना लगा रहता है, यहां भी गंदगी की भरमार है, प्रतिदिन यहां हजारों टन सब्जियों का वेस्ट निकलता है, उसके कारण यहां सडांध की बदबू आती है। लेकिन यहां गंदगी साफ करने के लिए कर्मचारी नही है। इस सब्जी मंडी की गंदगी को देखकर अपर प्रदेश के एवं आस पास के क्षेत्रों के अन्य व्यापारी यहां आना पसंद नही करते। इसके कारण भिलाई की छवि धूमिल हो रही है।

वहीं बैकुंठधाम वटिका नाम से मशहूर गार्डन जो वार्ड 21 बैकुंठधाम में स्थित है उसकी हालत इतनी जर्जर है कि वहाँ जहरीले साँपो की फौज है ,ना लाइट है ,ना साफ सफाई, जब निगम को उसे इसी हाल में छोडऩा था तो लाखों रुपये उसमे क्यों बर्बाद किये गए। सांपों के कारण  यहां एवं उसके आस पास के क्षेत्रों में कभी भी दुर्घटना हो सकती है, और सर्पदंश के कारण लोगों की जान भी जा सकती है। ज्ञापन देने वालों ने आयुक्त को कहा है कि  अगर 7 दिनों के अंदर मुद्दों पे अमल नही किया गया ,तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।

सिर्फ एक क्लिक कर देखें विडिओ समाचार…..

ग्रामीणों ने फूंके 6 ट्रक, पुलिस पर किया पथराव, ग्राम ढौर की घटना : #सबका संदेश

Related Articles

Back to top button