*ग्राम पंचायत रेवे ग्रामीणों ने ग्रामसभा में सरपंच व सचिव से मांगी आय व्यय की विस्तृत जानकारी*
बेमेतरा:- जिला के जनपद पंचायत बेरला के ग्राम पंचायत रेवे में विगत दिनों ग्रामसभा आयोजित हुई। जिसमें पंचायत की बड़ी समस्या उत्पन्न नजर आई। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों की मौजूदगी में स्थानीय सरपंच व सचिव की खामियां व अनियमितता सार्वजनिक रूप से दिखाया जा रहा है।जिसमे बेरला ब्लॉक के रेवे पंचायत व आश्रित ग्राम मंगलोर भी शामिल है।इस दौरान पंचायत की ओर से प्रशासन द्वारा कराया गए कार्यो में सरपंच व सचिव आय-व्यय की ब्योरा बताने में असमर्थ दिखाई पड़े। उपरोक्त विषय अंतर्गत निवेदन है कि ग्राम पंचायत रेलवे में दिनांक 1 फरवरी 2021 ग्राम मंगलौर आश्रित ग्राम एवं दिनांक 2 फरवरी 2021 ग्राम रेवे में ग्राम सभा की मीटिंग हुआ था। जिसमें ग्रामवासियों द्वारा पंचायत की आय एवं व्यय की जानकारी मांगी गई थी। जिसमें सचिव द्वारा जनवरी 2021 तक 07 से 08 माह हो जाने के उपरांत भी कोई जानकारी नही दिया गया और वही सरपंच द्वारा बिल नही दिया गया है। बताया गया एवं अगले बैठक में जानकारी देने की बात बोलता है। यह अनुचित एवं गलत है या नही तो पंचायत की रकम 14 वी वित्त एवं 15 वें वित्त आयोग की जो राशि ग्राम पंचायत में आयी थी। उसे सरपंच या सचिव द्वारा गलत उपयोग किया जा रहा है। उक्त जानकारी बिल, वाउचर सहित पंचायत मीटिंग कर 15 दिन के अंतर्गत सभी ग्रामवासियो को सरपंच , उपसरपंच एवं पंचो को बताए और प्रत्येक माह में सचिव/सरपंच हिसाब दिखाए एवं पंचायत प्रस्ताव के बगैर सचिव कोई भी रकम सरपंच के कहने पर निकालें।वही प्रति माह बिसाब देने हेतु सरपंच/सचिव केके कहने पर म निकाले। प्रति माह हिसाब देने हेतु सरपंच/सचिव को सूचित करने की कृपा करें। वही आवेदकगणों में मुकुतराम सिंहा, जुलेस्वर सिन्हा , रमेश सिंहा, काजल सिन्हा, लीला, जनक, पुनितराम दुष्यन्त कुमार, पीताम्बर साहू, हेमकुमार आदि उपस्थित रहे।