छत्तीसगढ़

जिला पुलिस बल के प्रतिक्षा सूची में रोके गये अभ्यर्थियों की जल्द हो भर्ती-सुमीत तिवारीAnamika Chaturvedi, the popular poetess of the city, conducted the international Maa Bharati free poem Mahayagya, the entire district was proud. Candidates who have been stopped in the waiting list of District Police Force should be recruited soon- Sumeet Tiwari*

 

*जिला पुलिस बल के प्रतिक्षा सूची में रोके गये अभ्यर्थियों की जल्द हो भर्ती-सुमीत तिवारी*

वर्तमान में भर्ती नही होती है तो आने वाले समय में उम्र के कारण ये भर्ती प्रक्रिया में नही हो पाएंगे सम्मिलित

*यह विषय अपने आन्दोलन के चरम पर है सुमीत तिवारी ने बताया कबीरधाम जिले के रेंगाबोड के भी अभ्यर्थी इसमे परेसान कि पुलिस विभाग में वर्ष 2017-18 में आरक्षक के लिए कुल 2259 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई थी उक्त पदों के लिए सभी परीक्षार्थियों द्वारा फिजिकल टेस्ट व लिखित परीक्षा वर्ष 2018 में दिलाया गया जिसका परिणाम 2021 में आया। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची के साथ वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई, लेकिन वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों को इस विषय की चिंता खाए जा रही है कि जो 2017-18 में भर्ती निकली थी उसमें से अधिकतर चयनित अभ्यर्थियों की उम्र वर्तमान में 32 वर्ष से अधिक हो चुकी है, ऐसे में हम आने वाली नई भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे जो हमारे लिए काफी बड़ी समस्या है। जिसको लेकर हमारा कहना है कि जो भर्ती 2017-18 में 2259 पदों की निकाली गई थी उसमें से 2038 पोस्ट को ही चयनित सूची जारी किया गया है, बचे 221 पोस्ट को रिजर्व रखा गया है अगर इसी रिजर्व पोस्ट में कुछ पोस्ट में वृद्धि कर दी जाए तो सभी वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों को चयनित किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में अभी 818 नए पोस्ट के लिए वित्त विभाग से अनुमति दी जा चुकी है जिसमें उन्हें चयनित किया जाना चाहिए। प्रदेश भर से आए सभी अभियर्थियों ने अपनी भविष्य की चिंता जाहिर करते हुए सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए समस्त जिला पुलिस बल प्रतीक्षा सूची अभ्यर्थी द्वारा दिनांक 06 सितंबर 2021 से 08 सितंबर 2021 तक बूढ़ा तालाब रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन और पुलिस विभाग तक अपनी मांगे पहुंचाने के लिए धरना देने के साथ साथ 3 दिवसीय हवन पूजन का कार्य किया जा रहा है ,अगर हमारी मांगे पूरी नही होती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन की तैयारी की जाएगी।।*

Related Articles

Back to top button