गौरवपथ में अवैध कब्जा कर व्यवसाय करने वालों को निगम ने किया बेदखल:Corporation evicted those doing business illegally in Gauravpath
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, जोन 02 वैशालीनगर क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम वैशालीनगर गौरवपथ के किनारे बांस, बल्ली से कब्जा कर व्यवसाय करने की शिकायत पर दो अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही करते हुए बेदखल कर तोडफ़ोड़ उपरांत सामग्री को जप्त किया गया। निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारी/कर्मचारियों की टीम बनाई है जो ऐसे कार्य करने वालों पर नजर रखते हुए उन पर कार्यवाही कर रहे है। कार्यवाही के दौरान ओम शांति ओम चौक पर सड़क को घेरकर मछली व्यवसाय करने से आवागमन बाधा करने वालों को भी हटाया गया।
जोन 02 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने बताया कि वैशाली नगर की जोन आयुक्त पूजा पिल्ले के निर्देश पर अवैध कब्जा करने वाले दो स्थानों पर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि वैशालीनगर गौरवपथ में कॉलेज के सामने एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण के उद्देश्य से बांस बल्ली व तिरपाल से घेरकर व्यवसाय किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तोडफ़ोड़ कर सामग्री को जप्त किया गया। इसी प्रकार ओम शांति ओम चौक पर सड़क किनारे घेरकर मछली का व्यवसाय किया जा रहा था जिससे चौक के पास से मुडऩे वाले वाहनों को परेशानी हो रही थी तथा चौक के पास गंदगी फैल रहा था जिसकी शिकायत आस पास के नागरिकों द्वारा की गई थी, उस अवैध व्यवसाई को हटाया गया, साथ ही फल व सब्जी विक्रय करने वाले अन्य लोगों को समझाईश दी गई कि सड़क से दूरी बनाकर व्यवसाय करें ताकि व्यवस्था बनी रही अन्यथा उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान विशेष दस्ता से बालकृष्ण नायडू, मदन तिवारी, एचएस भ_ी, कन्हैया, चैतराम, लालू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।