Uncategorized
*विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ सुरहोली मे मना पोलापर्व*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210907-WA0032-1.jpg)
*बेमेतरा:-* ज़िलाक्षेत्र के ग्राम सुरहोली में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार पोरा के शुभ अवसर पर विभिन कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें बेरला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत के सरपंच प्रहलाद वर्मा ने कार्यक्रम के अवसर पर कहा अगर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार और खेल कूद को जीवित रखना है तो इस प्रकार का आयोजन किया जाना बहुत ही जरूरी है।वही इस दौरान गांव में प्रतियोगिता एवं आयोजन को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह रहा।