आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिक और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती हेतु 20 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रितThe average rainfall in the district so far is 1018.7 mm. Applications invited for the recruitment of Anganwadi worker, assistant and mini Anganwadi worker till 20 September
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिक और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती हेतु 20 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
नारायणपुर 07 सितम्बर 2021-नारायणपुर जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना छोटेडोंगर अंतर्गत ग्रामों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 2 पद, सहायिका के 8 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 4 पदों पर भर्ती की जानी है। इस हेतु आवेदन पत्र सबंधित ग्राम की महिलाओं से 20 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जिसके तहत ग्राम डूरकाडोंगरी पदनार में एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती की जायेगी। वही ग्राम बड़गांव, पदनार, कन्हारगांव, तोयनार, महिमागवाड़ी, कौशलनार मढ़ोनार और रेंगाबेड़ा में सहायिकओं की भर्ती होगी। इसी प्रकार ग्राम पादनार, कोडहेर, तुरूशमेटा, और दुड़मी में एक-एक मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ंकी भर्ती की जायेगी। आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय छोटेडोंगर में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेजे जा सकते हैं। आवेदिका की आयु 18 से 45 वर्श के मध्य होनी चाहिए। एक वर्श से अधिक अनुभवन रखने वाली कार्यकर्ता, सहायिका, सह सहायिका एवं संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्श की छूट दी जायेगी। आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिस ग्राम में आंगनबाड़ी कन्द्र स्थित है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु 11वीं अथवा 12 वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु 8वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना होगा। अनुभवी कार्यकर्ता, सहायिका होने पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को केन्द्र षासन एवं राज्य षासन द्वारा निर्धारित मानदेय एवं अतिरिक्त मानदेय प्रदान किया जायेगा।