गांधी के समर्थन में राष्ट्रवादी एस सी एस टी मोर्चा ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा
कोंडागांव । जिलें के युवा ठेकेदार हेमेश गांधी द्वारा भ्रष्ट अफसरशाही को प्रशासनिक आतंकवाद कि संज्ञा देते हुए कागजों मे उलझा संगठित होकर मानसिक-आर्थिक रुप से प्रताड़ित कर सामाजिक छति पहुचाने का अरोप लगा कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप भारत के 73वी आजादी दिवस के अवसर पर स्थानीय बंधा तालाब मे जलसमाधि लेने का उल्लेख किया है ।
वहीं राष्ट्रवादी एस.सी. एस.टी. मोर्चा अध्यक्ष सानु बघेल ने भी जिले में व्याप्त भ्रष्ट अफसरशाही के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मोर्चा अध्यक्ष सानु बघेल ओर उनके साथियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को सौपते हुए उल्लेख किया कि हमनें लगातार पुर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान जिलें मे चरम पर व्याप्त भ्रष्ट अफसरशाही के खिलाफ निर्माण कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ, जिला खनिज न्यास निधि के दुरुपयोग के खिलाफ, गुणवत्ता हिन निर्माण कार्यों के खिलाफ आवाजें उठाई,
लगातार 40 दिनों तक निरंतर धरना प्रदर्शन किया, जिला मुख्यालय से लेकर विकाशखंड स्तर पर नगर बंद करवाया परन्तु ना तो पुर्ववर्ती सरकार ने कोइ कार्यवाही की और ना जिलें के भ्रष्ट अफसरों की कार्यशैली में कोई सुधार आया। अपितु हमारें इस आंदोलन को वर्तमान सत्ता पक्ष तात्कालिक विपक्ष कांग्रेस ने अप्रत्यक्ष समर्थन दिया और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर विधानसभा तक घेरा।
आज जिलें के ही एक ऐसे संघर्ष शील युवा हेमेश गांधी जी के द्वारा इस तरह भ्रष्ट अफसरशाही के आगें घुटनें टेक कर हार मानतें हुए जलसमाधि लेना, एक ऐसे वर्ग के लिए जो इनके संघर्ष को देख स्वयं को प्रेरित करता है उन्हें गलत संदेश जा रहा है।
अतः माननीय मुख्यमंत्री जी से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन है कि तत्काल उन समस्त भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें। मोर्चा अध्यक्ष सानु बघेल ने आगे बताया कि हम हेमेश गांधी को कोंडागांव के गांधी की संज्ञा देते हुए इन्हें आगामी दिनों गावं गाव ले जाकर वृहद जनजागरण अभियान चलायेंगे, ताकि विषम परिस्थितियों में युवा संघर्ष से पिछे ना हटे।
मोर्चा अध्यक्ष ने आगे जानकारी दी है कि आगामी दिनों में ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला मुख्यालय एवं संभाग मुख्यालय तक आगामी 1अगस्त से जलसमाधि दिवस 15अगस्त तक धरना प्रदर्शन किया जावेगा।