छत्तीसगढ़
डूमरतराई में फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न जनप्रतिनिधियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को किया पुरस्कृतCollector Dharmesh Kumar Sahu inspected the district hospital Football competition concluded in DumtaraiPeople’s representatives rewarded the winning and runner-up team

डूमरतराई में फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
जनप्रतिनिधियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत
नारायणपुर 06 सितम्बर 2021- जिला नारायणपुर के ग्राम डुमरतराई में 20 अगस्त से प्रारंभ हुए ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन बीते दिन 5 सितमबर को हुआा। समापन अवसर पर फायनल में पहुंची कोहकामेटा और केरलापाल दोनों टीमों का उत्साहवर्धन करने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ष्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी के अलवा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि माौजूद थे। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल की अहम् भूमिका रही। 20 अगस्त से प्रारंभ हुए इस फुटबॉल प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल की 44 फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें फाइनल मैच कोहकामेटा और केरलापाल के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में कोहकामेटा के टीम ने 3 गोल दागकर जीत हासिल की।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ष्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, श्री संजय राय, श्री रघु मानिकपुरी, रवि देवांगन के अलवा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता टीम कोहकामेटा को 21000 रुपये ट्राफी प्रदान की। वहीं उपविजेता टीम केरलापाल को 12000 रुपये व ट्राफी प्रदान की। इसकी के मेन आफ द मैच मनीराम नेताम, बेस्ट गोलकीपर ष्यामसिंह नुरेटी, बेस्ट डिफेंडर रमेश नुरेटी बने। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी ने डूमरतराई फुटबॉल मैदान में मंच निर्माण करवाने की स्वीकृति दी।