छत्तीसगढ़

राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए 56 शिक्षकों का चयनstory of success Ashwani got 3 lakh profit from fish farming 56 teachers selected for state teacher award year 2021

राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए 56 शिक्षकों का चयन
बेमेतरा जिले के दो शिक्षक शामिल-स्कूल शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 06 सितंबर 2021-शिक्षक दिवस के अवसर पर कल राजभवन रायपुर के दरबार हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2021 में चयनित 56 शिक्षकों के नामों की घोषणा की। इनमंे बेमेतरा जिले के दो शिक्षकों का चयन किया गया हैं। इनमें श्री विकेश कुमार यादव व्याख्याता एल.बी. शा.हाई.स्कूल भरदा विकासखण्ड बेरला, श्री आनंद कुमार ताम्रकार शिक्षक एल.बी. मीडिल स्कूल खैरझिटीकला वि.ख. साजा शामिल है।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button