मोहल्लेवासियों की परेशानी का सबब बना कीचड़, ना सड़क ना नाली
कोंडागांव। जिला मुख्यालय कोंडागांव के बंधापारा वार्ड में इन दिनों राहगीरों और मुहल्लेवासियों को लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इस वार्ड की गली में न ही किसी प्रकार का पक्की सड़क का निर्माण किया गया है और न पानी की उचित निकासी के लिए पक्की नालियां बनाई गई हैं । जिससे कि इन दिनों हो रही लगातार बारिश के चलते यहां की गलियों में पानी भर रहा है और कच्ची सड़क होने के कारण कीचड़ ओर दलदल जैसी स्थिति निर्मित हो रही है। गली की सड़क पर इस तरह से कीचड़ होने की वजह से पैदल आने जाने और साथ ही साथ दोपहिया वाहन का आना जाना बहुत मुश्किल हो गया है । यहाँ के रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, दूर में ही अपनी गाड़ी को रखकर पैदल घर तक जाना पड़ता है। अभी तो बारिश की शुरुआत है आने वाले दिनों में स्थिति और भी बदत्तर हो सकती है। मुहल्लेवासियों का कहना है नगर पालिका में हमने कई बार सड़क निर्माण व नाली निर्माण को लेकर आवेदन दिया है परंतु इस ओर अब तक नगर पालिका के किसी भी सम्बंधित अधिकारी का ध्यान नही गया ना इस वार्ड के पार्षद इस समस्या से निदान दिलाने इस ओर कोई ध्यान दे रहे है ।