बस्तर के एक और लोक कलाकार का जीवन पडा खतरे में
कोंडागांव/केशकाल । महुए की मिठास और मादकता लिए अपने बहुत मधुर स्वर में लोक कला मंचो में गीत गाकर हजारों लोगों का दिल जीत लेने वाले प्रसिद्ध लोक कला कलाकार श्री हरी नेताम का इन दिनों स्वास्थ्य बहुत खराब चल रहा है । कुछ दिनों तक केशकाल के सरकारी अस्पताल में उपचार के पश्चात डाक्टर साहब ने आवश्यक उचित उपचार्थ बडे अस्पताल ले जाने हेतु रेफर कर दिया। जिसके बाद उन्हें आवश्यक उपचार हेतु उनके परिवार जन द्वारा रायपुर ले जाया गया है ।
छत्तीसगढ के और विशेषकर बस्तर जैसे अंचल के लोक कलाकारों को किस माली हालत में गुजर बसर करके जीवन निर्वाह करना पडता यह सर्वविदित है। अनेक लोक कला समिति के माध्यम से सैकडों लोक कला मंचो में अपनी शानदार प्रस्तुति देने वाले श्री हरी नेताम के घर- परिवार की आर्थिक हालत इतनी सुदृढ नहीं है कि उनका उपचार किसी बडे प्राईव्हेट अस्पताल में वो करा सकें इस विवशतावश परिवार जन उन्हे भारत सरकार के प्रसिद्ध अस्पताल ” एम्स ” में ले गये हैं । जंहा भर्ती कर लिए जाने पर उनका उपचार करवायेंगे नहीं तो फिर छ.ग.राज्य सरकार के सबसे बडे अस्पताल ” मेकाहारा ” में उपचार कराना ही उनके पास विकल्प रह जायेगा ….
सरकार से अनुरोध है कि उपेक्षा का दंश झेलते हुये भी छत्तीसगढ लोक कला को अपना विशिष्ठ योगदान देने वाले कलाकार श्री हरि नेताम जी के उपचार्थ आर्थिक सहयोग करके सरकारी खर्च में उपचार कराने की कृपा करें । वंही आप सभी शुभचिंतकों से भी सादर निवेदन हैं कि शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें।