Uncategorized
महामाया मंदिर में चोरी, तिजोरी का ताला तोड़कर तिजोरी में रखी नगदी ले उड़े अज्ञात चोर..
तखतपुर के महामाया मंदिर की तिजोरी का ताला तोड़कर तिजोरी में रखी नगदी ले उड़े अज्ञात चोर.. आज सुबह मंदिर के पट खोलने पर घटना की मिली जानकारी…महामाया समिति के सदस्यों के द्वारा तखतपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई
तख़तपुर के सिद्ध शक्तिपीठ महामाया मंदिर में हुई चोरी।
मंदिर की दान पेटी तोड़कर रकम ले गए चोर।
20 से 25 हजार के आस पास की हुई है चोरी।
देवी के गहने और अन्य सामान है सुरक्षित।
आस पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोरो की हरकत।
..