छत्तीसगढ़

महंगाई भत्ता पर कुछ पंक्तियाँ”” – निरंकार तिवारीAction should be taken against those who commit fraud and robbery by becoming fake cow servants and police – Sumeet Tiwari Action should be taken against those who commit fraud and robbery by becoming fake cow servants and police – Sumeet Tiwari

“”महंगाई भत्ता पर कुछ पंक्तियाँ”” – निरंकार तिवारी

बिलासपुर
अकसर राह मे कांटे बोएँगे,
व्यर्थ द्वेष के भाव ढोएँगे।
कर प्रयास है तुम्हें थामना-
फिसल के अवसर जो खोएँगे।
ले मंहगाई भत्ता स्वयं आयेगा,
मौका जिसने छीना होगा।।

दृढ़ होकर हो जाएँ समर्पित,
कर दें तन मन स्वांस अर्पित।
चलें संग जन भावना के हम-
शासन प्रशासन में भी होंगे वो गर्वित।।
कर देगा मतवाला गंध फिर,
दमका जो माथे पसीना होगा।

 

अभी से कर प्रारम्भ युद्ध का,
शक्ति दिखा दो साथियों ।
लपेट वासुकि घूमा मंदराचल-
पनपे विचार केवल शुद्ध सा॥
मंथन से गर वो निकला तो,
हमें पुनः हलाहल पीना होगा।.

निरंकार तिवारी-
संस्थापक सदस्य आबलिक सलाहकार,
छत्तीसगढ़ निशक्त शासकीय अधिकारी आबलिक कर्मचारी कल्याण संघ

Related Articles

Back to top button