Uncategorized

*खम्भे के बजाए वैकल्पिक माध्यमों पर चंदनु चौकी को मिल रही बिजली, विद्युत विभाग की लापरवाही पड़ सकती है भारी*

बेमेतरा:-* ज़िले के नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत स्थित ग्राम चंदनु में बिजली विभाग का अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिल रहा है। गाँव स्थित पुलिस चौकी कार्यालय को विद्युत खम्भे एवं पोल के सहारे बिजली देने के बजाए बांस की बल्लियों के माध्यम से निकट स्थित विद्युत सब स्टेशन से चौकी दफ्तर तक बिजली पहुंचाई जा रही है जो कि काफी बड़ी लापरवाही काम है। जबकि चौकी कार्यालय से कुछ मीटर की दूरी पर ही बिजली का सब स्टेशन है जिसके बावजूद पक्के खम्भे या पोल के बजाए वैकल्पिक साधनों का उपयोग कर विद्युत विभाग एवं उसके जिम्मेदार अफ़सर अपनी लापरवाही का स्पष्ट परिचय दे रहे है। जिस पर विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देने की दरकार है। क्योंकि विगत हो कि नांदघाट थाना सम्बंध पुलिस चौकी चंदनु में क्षेत्र के के करीब 33 गाँवो के लोगों का रोजाना आना-जाना लगा रहता है। इसके बावजूद बिजली विभाग की करतूत लोगों को सोचने को विवश कर देता है।

Related Articles

Back to top button