Uncategorized

*पोला पर्व को लेकर किसानों में उत्साह, ग्रामीण क्षेत्र में सज रहा श्रृंगार बैल का बाजार*

*बेमेतरा:-* ज़िलांचल में पारम्परिक पोला पर्व की विशेष झलकियां एवं धूम त्योहार पूर्व देखने को मिल रही है। जिसके फलस्वरूप ज़िलेभर के ग्रामीण इलाकों के बाजारों में मिट्टी के श्रृंगार बैल रौनक बढा रहे है। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष कोरोना इफेक्ट के चलते प्रदेश की इस पारम्परिक पर्व पर खलल पड़ गया था। लिहाजा कोरोनाकाल के साए में पिछला पोला पर्व फीका रहा है। वही इस बार स्थिति सुधरने पर पर्व के प्रति ग्रामीण लोगों में उत्सुकता एवं उत्साह देखते ही बन रही है। वैसे तो कृषि संपन्न बेमेतरा ज़िला किसानों की प्रधानता के कारण पूरे प्रदेशभर में कृषि के क्षेत्र में अग्रणी है। वही प्रदेश का पारम्परिक पोला पर्व विगत कोरोनाकाल के दौर को छोड़कर हर साल बड़े धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया जाता रहा है। जिसमे जिलेभर के किसानों की खासी भूमिका होती है। देखा जाए तो पर्व की विशेष झलक बेमेतरा ज़िलांचल में दिखाई पड़ती है। इसी कड़ी में इन दिनों ज़िला मुख्यालय सहित समुचे नगरीय व ग्रामीण अंचलों के बाज़ारो में मिट्टी के सुसज्जित श्रृंगार बैल जोड़ा बाजार के सतग साथ पर्व की रौनक बढा रहे है।

Related Articles

Back to top button