पट्टे की समस्याओं से नामदेव ने कराया अवगत न.पा. अध्यक्ष ने किया कराया निराकरण Namdev made aware of the problems of lease. The chairman got the solution done
*पट्टे की समस्याओं से नामदेव ने कराया अवगत न.पा. अध्यक्ष ने किया कराया निराकरण* *कवर्धा -* कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के जिला मीडिया प्रभारी साथ ही बुढ़ामहादेव वार्ड के पूर्व पार्षद प्रत्याशी प्रतिनिधि कृष्णा कुमार नामदेव ने नगरीय निकाय कवर्धा के वार्ड क्रमांक – 11 सहित अन्य वार्डों के लोगों की समस्या खासकर राजीव गांधी आश्रय योजना से संबधित समस्याओं को लेकर सर्वप्रथम नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा से मुलाकात कर अवगत कराया, जिसमें नामदेव ने बताया कि पूर्व में भी वार्ड वासियों के नाम पर पट्टा बन चुका था परंतु वर्तमान में चल रहे 2020-21 के सर्वे में उनका नाम नहीं आया जिससे उनको योजना के लाभ न मिलने से भविष्य में अनेकों सुविधाओं से वंचित रह जायेंगे, जिससे नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने अविलम्ब सभी लोगों को साथ में लेकर नजूल शाखा पहुंचे जहाँ संबंधित अधिकारी को अवगत कराया, एवं सर्वे सूची में नाम दर्ज करने कहा, जिससे तत्काल रूप से सभी की सूची लेकर पुनः सर्वे कर सभी का नाम सम्मिलित करने कहा गया। एवं योजना के लाभ से छूटे हुए लोगों को दावा आपत्ति आवेदन के माध्यम से जोड़ने निर्देशित किया गया।
आपको बता दे कृष्णा नामदेव सक्रिय रूप से लोगों को योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए कार्यरत हैं। इसी बीच उन्होंने लोगों से आश्रय योजना में आवश्यक रूप से नाम दर्ज कराने एवं सरकार की अन्य योजना जैसे राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में आवश्यक रूप से नाम दर्ज कर योजना का लाभ लेने की अपील की। उक्त प्रकरण में नगरपालिका अध्यक्ष रिशी शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार नामदेव, सभापति एवं पार्षद सुशीला धुर्वे, पार्षद सुनील साहू, एवं वार्ड के बहुत से महिला पुरुष उपस्थित रहे।