कोण्डागांव: तेज गति वाहनों पर नियंत्रण करने युवा नेता अमन सागर ने सौंपा ज्ञापन
कोण्डागांव। ज्ञात हो कि आए दिन कोंडागांव नगर सहित जिले में सड़क दुर्घटना होती रहती है। अभी अभी कुछ दिन पहले बनियागांव पास एक बास ने पेड़ को ठोकर मार दी थी। ऐसे ही ना जाने कितनी घटनाएं इलाके में आए दिन होती रहती है। इस दुर्घटना का कारण कहीं ना कहीं वाहन चालकों द्वारा तेज गति से वाहन चलाना भी है। आजकल देखा जाए तो बस एवं टिप्पर चालक भी नगर के अंदर तेज गति से वाहन चलाते हुए दिखाई पड़ते हैं, जिसमें दुर्घटना होने की अधिक संभावना बनी रहती है। इसको देखते हुए युवा कांग्रेस नेता अमन सागर ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष रोकथाम करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। ताकि कोण्डागांव नगर सहित जिले में कोई बड़ा हादसा ना हो। अमन सागर ने पहले भी इस तरह का ज्ञापन सौंपा था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अमन सागर के बातों को गंभीरता से लेते हुए रोकथाम करने के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर अमन सागर के साथ सनी सिंह, सितम मलिक, पंकज पांचाल, अक्कू देवांगन, इमरान खान, कमल नेताम, मौजूद रहे।