स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री प्रेमसाय ने भैरव मंदिर रतनपुर मे टेका मत्था
बिलासपुर -छत्तीसगढ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने रतनपुर स्थित भैरव बाबा मंदिर मे मत्था टेक प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए भैरव बाबा से प्रार्थना किया इस दौरान मुख्य पुजारी जागेश्वर अवस्थी , से मिलकर मंदिर के कार्यो की जानकारी भी ली मंत्री प्रेमसाय सिंह ने धार्मिक नगरी रतनपुर के भैरव बाबा मंदिर को और अधिक विस्तार करने की बात कही है ताकी यह मंदिर श्रध्दा व आस्था का प्रमुख केन्द्र होने के कारण मनोकामना फल देने वाला मंदिर है जिससे इसकी ख्याति दूर दूर तक फैल रही है
मंदिर मे आए मंत्री प्रेमसाय ने कहा की बाबा भैरव बाबा की कृपा हमेशा मुझ पर बनी रहती है और जब भी इस क्षेत्र का दौरा होता है मै जरूर भैरव बाबा के मंदिर दर्शन करने आता हुं धार्मिक नगरी का धूल भी मिलना कृपा और श्रध्दा की बात होती है यहां बाबा के साक्षात दर्शन करना सौभाग्य की बात है
इस मौके पर विजय ताण्डे विख शिक्षा अधिकारी कोटा, रोशन दुबे ,संतोष शुक्ला ,रामरतन भारव्दाज ,मनीष पाण्डे,हिमांशु तिवारी ,दीपक कहरा, सुधांशु तिवारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे