छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया मोर जमीन मोर मकान के लिए करें आवेदन

दुर्ग! वार्ड 44 गुरुघासीदास वार्ड के निवासियों को जुनवानी स्थित श्री शंकरचार्य टेक्निकल कैंपस कालेज भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं ने आज वार्ड में नुक्कड़ नाटक किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने की अपील किये। उन्होनें नुक्कड़ नाटक में एक गरीब परिवार की व्यथा को प्रदर्शित किया गया। किस प्रकार गरीब शासन की योजना का लाभ लेने से छूट जाते हैं। जानकारी के अभाव में वे योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं। सूडा इंजीनियर अभिषेक मिश्रा के मार्गदर्शन तथा रेशमा सिद्धिकी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक शहर के अन्य श्रम बस्तियों में किया जावेगा। इसकी रुपरेखा तैयार किया गया है। इस दौरान वार्ड पार्षद प्रकाश जोशी, तथा प्र्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय दुर्ग के पदाधिकारी और श्री शंकरचार्य टेक्निकल कैंपस के विद्यार्थी उपस्थित थे। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के विद्यार्थियों द्वारा दुर्ग के अन्य स्लम क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।

उल्लेखनीय है कि शासन के आदेशानुसार नगरीय निकायों के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक गरीब व्यक्ति जिनके पक्का मकान नहीं हैं, वे अपने स्वयं के जमीन में निवासरत हैं, उनके पास रजिस्ट्री युक्त जमीन है वे अपना पक्का मकान बनाना चाहते हैं एैसे लोगों के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित करने निर्देशित किया गया है। इसके अंतर्गत आज दुर्ग प्रधानमंत्री आवास कार्यालय के द्वारा गुरुघासीदास वार्ड 44 में नुक्कड़ नाटक किया गया। नाटक में बताया गया कि किसी व्यक्ति का कच्चा मकान है, उस जगह पर उसका स्वयं का नाम है, उस जगह का उसके पास पट्टा या रजिस्ट्री है तो एैसे व्यक्ति दुर्ग के प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय डाटा सेंटर से संपर्क कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

एक क्लिक कर देखे विडियो..

पुराने कर्मचारी ही निकले शराब भट्टी में हुई चोरी के आरोपी : #सबका संदेश

प्रधानमंत्री ने विडियो कांफ्रेंसिंग में सार्वजानिक रूप से घोषणा की , अब वादाखिलाफी : #सबकासंदेश

जानिये कैसे चेन बनाकर करते थे ठगी, मोहन नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार : सबका संदेश

 

Related Articles

Back to top button