जिले मे अब तक 2 लाख 43 हजार 564 लोगों का किया गया टीकाकरणNational Nutrition Month organized in the district from 01 to 30 September So far 2 lakh 43 thousand 564 people have been vaccinated in the district
जिले मे अब तक 2 लाख 43 हजार 564 लोगों का किया गया टीकाकरण
जिले मे 18 वर्ष से अधिक 80912 युवाओं ने लगवाया टीका
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 02 सितम्बर 2021-बेमेतरा जिले मे 30 अगस्त 2021 तक 2 लाख 43 हजार 564 लोगों को प्रथम एवं द्वितीय खुराक कोविड टीकाकरण किया गया है। हेल्थ केयर वर्कर (एचसीडब्ल्यू) और फ्रंट लाईन वर्कर (एफएलडब्ल्यू) को प्रथम डोज 8429 व दूसरा डोज 7257 लगाया जा चुका है। जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप घोष ने बताया कि 45 वर्ष आयु समुह से उपर के लोगों को प्रथम डोज 103379 एवं दूसरा डोज 31762 लोगो को लगाया जा चुका है। जिले मे 01 मई से प्रारंभ 18 वर्ष से उपर आयु समुह के 80912 युवाओं को 30 अगस्त तक प्रथम डोज एवं 11869 युवाओं को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घोष ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूेरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके। डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक ऐहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395