छत्तीसगढ़

अंत्योदय अन्न योजना के तहत जिले के 370 राशनकार्डधारियों को दिया जायेगा राशनNational Nutrition Month organized in the district from 01 to 30 September National Nutrition Month organized in the district from 01 to 30 September

अंत्योदय अन्न योजना के तहत जिले के 370 राशनकार्डधारियों को दिया जायेगा राशन

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 02 सितम्बर 2021-भारत सरकार से अन्नपूर्णा योजना हेतु खाद्यान्न का आबंटन प्राप्त नही होने के कारण राज्य शासन के द्वारा अन्नपूर्णा योजना को समाप्त कर योजना के हितग्राहियों को अंत्योदय अन्न योजना में समायोजित करने की अनुमति प्रदान की गई है, जिसके परिपालन में बेमेतरा जिले में माह सितम्बर 2021 से अन्नपूर्णा योजना के 370 राशनकार्ड राशनकार्डधारियों को अंत्योदय अन्न योजना में समायोजन करते हुए

 

खाद्यान्न आबंटन जारी किया गया है, माह सितम्बर 2021 से अन्नपूर्णा योजना के राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज सहायक खाद्य अधिकारी एवं खाद्या निरीक्षकों को एक पत्र जारी कर निर्देशित किए है कि जिले मे माह सितम्बर 2021 से जिले के 370 अन्नपूर्णा योजना के राशनकार्डधारियों को अंत्योदय अन्न योजना की मासिक पात्रता एवं दर (1 रूपये की प्रतिकिलो की दर से 35 किलो) से खाद्यान्न प्रदाय किया जाना है, जिस संबंध में जिले के समस्त उचित मूल्य दुकान संचालकों को अवगत कराने एवं अन्नपूर्णा योजना के वर्तमान में प्रचलित राशनकार्डाे को प्रतिस्थापित कर हितग्राहियों को अत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत राशनकार्ड जारी करने के निर्देश दिए है। खाद्यान्न वितरण हेतु टेबलेट एवं ई-पीओएस डिवाइस में आवश्यक प्रावधान किया गया है। अन्नपूर्णा योजना के हितग्राहियों को खाद्यान्न की पात्रता एवं दर की जानकारी दिये जाने हेतु उचित मूल्य दुकान के संचालक/विक्रेता को निर्देशित किया गया है।

 

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button