*पीडब्ल्यूडी ऑफिस के बाहर विद्युत का खुला जंक्शन बन सकता है, खतरनाक*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210902-WA0055.jpg)
*बेमेतरा:-* ज़िला मुख्यालय स्थित रहवासी इलाकों में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। जिसमे जिम्मेदार अफसरों द्वारा विद्युत जंक्शन बॉक्स को खुले में छोड़ दिया गया है। जो जाने-अनजाने में किसी दिन बड़ी हादसा या घटना के लिए जिम्मेदार बन सकता है।फिलहाल ताज़ा नज़ारा इज दिनों लोक निर्माण विभाग के जिला कार्यालय के समीप सड़क किनारे देखने को मिल रही है। जहां बमुश्किल कुछ मीटर की दूरी पर सड़क से लगा हुआ बिजली का जंक्शन बॉक्स को खुला छोड़कर हादसे को दावत दी जा रही है। जिससे विद्युत विभाग के अफसरों लापरवाही उजागर भी हो रही है।हालांकि यह स्थिति अकेले एक स्थल तक सीमित नही है अपितु ज़िला मुख्यालय सहित समुचे ज़िलाक्षेत्र में इसी तरह की लापरवाही देखने को मिल रही है। जो किसी दिन बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। जिस पर सम्बंधित आला अफसरों को ध्यान देने की जरूरत है।