निर्धारित समय और प्रारूप में आवेदन करने से चूके तो निरस्त जो जायेगा राशन कार्ड नवीनीकरण के अभाव में नहीं मिलेगा खाद्यान्न योजना का लाभ

फार्म और राशनकार्ड बनाने के लिए नही लगेगा किसी भी प्रकार का शुल्क
भिलाई । राशन कार्ड के लिए निर्धारित प्रारुप और समय सीमा के भीतर नवीनीकरण हेतु आवेदन नहीं करने पर राशन कार्ड स्वमेव निरस्त हो जाएगा। बिना नवीनीकरण के मौजूदा किसी भी श्रेणी के राशन कार्ड धारी को शासन की खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। वहीं आधे-अधूरे दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने वालों के राशन कार्ड नवीनीकरण पर भौतिक सत्यापन के बाद निर्णय लिया जाएगा।
राज्य शासन के निर्देश पर सभी श्रेणी के राशन कार्ड का नवीनीकरण शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सभी निगम व पालिका में आगामी 15 जुलाई से वार्डवार शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर 29 जुलाई तक चलेगा। इस समयावधि में प्रत्येक हितग्राही को अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण कराना आवश्यक है। शिविर स्थल में ही निगम की टीम हितग्राहियों को आवेदन का प्रारूप उपलब्ध कराएगी। निर्धारित प्रारूप के साथ मांगे गए जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न करनी होगी। आवेदन करने से चूकने वाले हितग्राहियों का राशन कार्ड निरस्त हो जाएगा। आवेदन न आने की स्थिति में यह मान लिया जाएगा कि हितग्राही के नाम से जारी राशन कार्ड या तो फर्जी है या फिर उसे भविष्य में शासन की खाद्यान्न योजना की जरुरत नहीं रह गई है।
अधिकारियों के मुताबिक नवीनीकरण के लिए मौजूदा राशन कार्ड के प्रथम व अंतिम पृष्ठ, मुखिया सहित सभी सदस्यों के आधार कार्ड, मुखिया के बैंक खाते की छाया प्रति तथा मुखिया के दो ताजातरीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ दस्तावेज के रूप में जरुरी है। इनमें से आधे-अधूरे दस्तावेज संलग्न करने वाले आवेदकों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इस दौरान निगम का अमला हितग्राहियों के घर में दस्तक देकर उनकी मौजूदगी का सत्यापन करेगी। सदस्यों के नाम शामिल करने के लिए आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा अन्यकोई फोटोयुक्त परिचय पत्र को मान्य करते हुए नवीनीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा। भौतिक सत्यापन के दौरान किसी सदस्य के पहचान को प्रमाणिकता प्रदान करने वाले दस्तावेज नहीं मिलने पर उक्त सदस्य का नाम नवीनीकरण प्रक्रिया के दौरान राशन कार्ड से विलोपित किया जाएगा। राशन कार्ड का नवीनीकरण 30 अगस्त तक पूरा किया जाना है। नये राशन कार्ड जारी होंगे तब तक सभी हितग्राहियों को पुराने राशन कार्ड से ही खाद्यान्न बिना किसी अड़चन के मिलती रहेगी। नये राशन कार्ड प्राप्त करते समय ही पुराने राशनकार्ड को जमा लिया जाएगा। इससे पहले किसी को भी चाहे वह उचित मूल्य का दुकानदार हो या फिर निगम कर्मचारी, अपना राशन कार्ड न सौंपे।
नहीं लगेगा किसी भी प्रकार का शुल्क
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदकों को किसी भी प्रकार का शुल्क देना नहीं पड़ेगा। आवेदन पत्र का प्रारूप शिविर में नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। वहीं नया राशन कार्ड भी मुफ्त में आवेदकों को मिलेगा। आवेदन पत्र के साथ मांगे गए दस्तावेजों की छायाप्रति और मुखिया के पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ का खर्च आवेदक को वहन करना होगा। निगम प्रशासन ने राशन कार्ड से जुड़े मामलों में छुटभैय्ये नेताओं और दलालनुमा लोगोंकी रहने वाली सक्रियता के मद्देनजर हितग्राहियों से किसी को भी नवीनीकरण के एवज में कोई भुगतान नहीं करने के प्रति सतर्क किया है।