छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

उरला शराब दुकान में हुए चोरी के मामले का हुआ खुलासा

सभी आरोपी गिरफ्तार, एक लाख साढे सात हजार से अधिक नगद सहित 53 हजार का सामान जब्त

भिलाई। तीन युवकों को अनाप सनाप खर्च करना भारी पड़ गया। पहले मुखबिर की सूचना पर तीनों युवकों पर नजर रखी गई इसके बाद इनकों हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ हुई। पूछताछ में इन युवकों ने तीन माह पूर्व उरला में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों से पुलिस ने 1 लाख 7800 रुपए बरामद किए गए। साथ की 35 हजार रुपए का सामान भी इनसे बरामद किया गया। खास बात यह है आरोपियों में से एक उक्त शराब दुकान का सेल्समेन रह चुका है।

मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी विवेक शुक्ला ने आज जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 13 मार्च को उरला शासकीय दुकान का शटर तोडक़र कैश बॉक्स से 359400 रुपए चोरी हुआ था। चोरों ने कैशबॉक्स को बाहर फेंक दिया था। मामले में एटूजेट कंपनी के सुपरवाइजर हरजिंदर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों के खिलाफ थाना मोहन नगर में धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस टीम अलग अलग एंगल सें जांच कर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी। इसबीच संदिग्ध चौकीदार बीरेन्द्र कोसरे के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली के वह आमदनी से अधिक खर्च रहा है। इसके साथ उरला शराब दुकान में सेल्समेन रहे उमाशंकर व उसका दोस्त सोनू भारती भी अनाप शनाप खर्च कर रहा था। तीनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उरला शराब दुकान में चोरी करना कबूला। पिछले तीन माह में तीनों ने ढ़ाई लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए। पुलिस को केवल 1 लाख 7800 रुपए ही मिले।

एक क्लिक कर देखे विडियो..राने कर्मचारी ही निकले शराब भट्टी में हुई चोरी के आरोपी : #सबका संदेश

प्रधानमंत्री ने विडियो कांफ्रेंसिंग में सार्वजानिक रूप से घोषणा की , अब वादाखिलाफी : #सबकासंदेश

जानिये कैसे चेन बनाकर करते थे ठगी, मोहन नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार : सबका संदेश

 

Related Articles

Back to top button