छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठकConcluded the general meeting of the Scheduled Tribes Government Servants Development Association Concluded the general meeting of the Scheduled Tribes Government Servants Development Association
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत् हितग्राहियों का पंजीयन 1 सितम्बर से
नारायणपुर, 31 अगस्त 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज समय सीमा के लंबित प्रकरणांे पर की अब की गयी कार्यवाही के संबंध में बैठक हुई। बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि योजना का उद्देश्य भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों की पहचान कर वार्षिक आधार पर आर्थिक अनुदान उपलब्ध करा कर उनकी शुद्ध आय को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी, पौनी पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक तथा शासन द्वारा समय-समय पर नियत अन्य वर्ग भी पात्रता रखेंगे। यदि उस परिवार के पास कृषि भूमि नहीं है। भूमिहीन कृषि मजदूर से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है जिसकी जीविका का मुख्य साधन शारीरिक श्रम है और उसके परिवार के किसी भी सदस्य के पास कृषि भूमि नहीं है।
कलेक्टर श्री साहू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन परिवारों के पास कृषि भूमि नहीं हैं वह सभी इस योजना के लिए पात्र होंगे। ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के मुखिया को अनुदान सहायता राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र देना होगा। योजना अंतर्गत राज्य शासन द्वारा पंजीकृत भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 6 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत् पात्र हितग्रायिों का 1 सितम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक पंजीयन किया जायेगा। इस योजना के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में डीएफओ श्री शशिदानंदन के, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोषण चंद्राकर, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर श्री गौरी शंकर नाग, सुश्री निधि साहू, डिप्टी कलेक्टर उपसंचालक कृषि श्री बीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, जिला कोशालय अधिकारी प्रशांत खापरडे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने आगामी 11 सितम्बर 2021 को जिले में आयोजित होने वाले लोक अदालत की तैयारियों की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारिरयों से ली। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित सभी राजीनामा योग्य मामले, जलकर, भूमि अधिग्रहण, राजस्व आपदा मुआवजे मामले, किराया नियंत्रण, आबकारी मामले, ट्रेफिक चालान मामले, श्रम एवं बिजली विवाद से संबंधित प्रकरणों का निराकरण के लिए प्रकरण रखे जायेंगे। संबंधित विभागों के अधिकारी लोक अदालत में राजीनामा के प्रकरणों का अधिक अधिक निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में चल रहे निर्माण कार्याे में प्रगति लाए और उन्हें समय पर पूरा करें। कलेक्टर ने जिले में सड़क, पुल-पुलिया, भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति पर बारी-बारी से विभागवार चर्चा की और कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने जिले में अनुकंपा नियुक्ति संबंधी लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और सभी अधिकारियों को अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का षीघ्र निराकरण करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने मसाहती सर्वे, मनरेगा अंतर्गत लंबित भुगतान की समीक्षा, जिले अंतर्गत स्टापडेम एवं चेक डेम की समीक्षा, फसल चक्र परिवर्तन, आत्मनिर्भर आदर्श गौठान, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण, अपा्ररंभ कार्यों को निरस्त कर वसूली की कार्यवाही करने आदि विशयों पर विस्तृत चर्चा की।