विधि विधान से की भगवान की पूजा अर्चना गोविंदा की टोली ने गांव की गलियों में घूम घूम कर फोड़ी मटकीChief Minister’s big announcement in the interest of farmers Government will also give help of Rs 9000 per acre to drought affected farmers Worshiping God by law, the group of Archana Govinda roamed the streets of the village and broke them,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210831-WA0096.jpg)
विधि विधान से की भगवान की पूजा अर्चना गोविंदा की टोली ने गांव की गलियों में घूम घूम कर फोड़ी मटकी,,
कृष्ण जन्माष्टमी मंदिरों में रही भक्तों की भीड़ झांकी भी सजाई गई।
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
ग्राम जैतपुरी में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गांव में बाजे गाजे के साथ झांकीयां निकाली गई। लोगों ने मटकी फोड़ते नाचते गाते हुए रैली निकाली वही सुबह से मंदिरों में रात के समय भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए । लड्डू गोपाल को झूला झुलाने के लिए श्रद्धालु सुबह से पहुंचे थे इसके अलावा लोगों ने अपने बच्चों को राधा-कृष्ण बनाकर जन्माष्टमी मनाई। जैतपुरी के यादव पारा ,गोटीया पारा, बैगा पारा,महामाया पारा ,सड़क पारा में भी दही हांडी और कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दही हांडी फोड़ की गई इस मौके पर जैतपुरी सहित आस-पास कि गांव में भी दही हांडी फोड़ी गई। और भव्य झांकी के साथ ही गांव का भ्रमण किया । राधा कृष्ण मंदिर होते हुए झांकी पूरे गांव के सभी वार्डों में घुमाई गई। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाए थे। अब कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए। मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए लोगों ने घरों में झूला सजाया। मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर विशेष तैयारी की गई थी सुबह भगवान लड्डू गोपाल का अभिषेक कर भोग चढ़ाया गया वही गांव के राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना किए। जन्माष्टमी के अवसर पर छोटे बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा के रूप में नजर आए इस मौके पर युवा संगठन व यादव समाज के लोग उपस्थित थे। युवा संगठन के अध्यक्ष व (सरपंच)डॉ घनश्याम यादव ,उपाध्यक्ष,
ऋषि राजपूत ,महामंत्री राकेश ,राजपूत उप महामंत्री ,देवेंद्र राजपूत ,कोषाध्यक्ष पिंटू यादव, मीडिया प्रभारी देव यादव, पप्पू यादव धनसिंग ,यादव,धनंजय यादव सुखराम यादव, राकेश यादव ,सुखनंदन यादव ,जय करण यादव ,घनाराम राजपूत, लवलेश राजपूत ,भूषण वर्मा, नरेंद्र राजपूत, चेतन दास ,रवि राजपूत, विजय ,श्रीराम राजपूत, देवनारायण, दिलहरन ,देवानंद यादव ,महेंद् लहरें,शरवन, जलेश्वर ठेकादार, राम दास मानिकपुरी कोटवार अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395