छत्तीसगढ़
45 मीटर ऊंचा और सौ मीटर लंबा यह कोई पुल नहीं बल्कि नहर है

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बैकुंठपुर- तस्वीर ग्राम चेर बैकंुठपुर-चिरमिरी सड़क पर बने झुमका सिंचाई परियोजना नहर की है। आमतौर पर नदी व बांध से निकले नहरों को खेतों के बीच से आपने गुजरते देखा होगा। लेकिन झुमका से निकलने वाले नहर को दो पहाड़ियों पर पुल बनाकर जोड़ा गया है, जो कि करीब सौ मीटर लंबा है। झुमका बांध के पानी से सलका, सलबा के गांव को सिंचित करने के लिए 13 पिलर पर करीब 45 मीटर की ऊंचाई पर इस नहर का निर्माण 1980 में किया गया था।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117