जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल हुए ग्राम चमारी,अँधियारखोर में कृष्ण जन्मोत्सव दही हांडी फोड़ कार्यक्रम में शामिलGuru Balak Das Jayanti by Satnami Samaj in Adarsh Gram Panchayat Lohdangia District Panchayat Chairman Anju Baghel became involved in the Krishna Janmotsav Dahi Handi burst program in village Chamari, Andhiyarkhor

जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल हुए ग्राम चमारी,अँधियारखोर में कृष्ण जन्मोत्सव दही हांडी फोड़ कार्यक्रम में शामिल
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़
बेमेतरा/नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणजनों के द्वारा क्षेत्र के ग्रामों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान कृष्ण जी का पूजा अर्चना कार्यक्रम रखा गया था जिसमें विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चमारी व अँधियारखोर में जिला पंचायत के सभापति व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अंजू बघेल शामिल हुये व भगवान कृष्ण जी का पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी व दही हांडी के सकुशल आयोजन के लिए ग्रामीणजनों व विशेष कर युवाओ को शुभकामनाएं दी कहा इस तरह का आयोजन ग्रामों में लगातार होना चाहिए ये बहुत ही सराहनीय है सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा बघेल का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395