कोटा सरकारी हॉस्पिटल के विवादपद डॉ.अवधेश कुमार का एक और विवाद फिर से मीडिया से उलझा

कोटा – इलाज कराने गए पत्रकार को मारने उठा दी कैंचीकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर है नाम है डॉक्टर अवधेश कुमार पेशे से डॉक्टर हैं लेकिन बात बात पर तम तम आ जाते हैं लगता है मीडिया से उनको कुछ ज्यादा ही एलर्जी है और विवाद में रहने का शौक भी है पहले भी इंडक्टर महोदय के कई विवाद सामने आ चुके हैं आज भी यह इलाज कराने गए एक पत्रकार पर भड़क गए और मांगने के लिए कैंची उठा लिया वह तो अच्छा हो कि कुछ पहुंचे तो वहां डॉक्टर अवधेश की ही ड्यूटी थी जावेद खान चेंबर में बैठे डॉक्टर अवधेश से अपनी समस्या बताने और दवा लेने गए तो डॉक्टर उन्हें देखते ही भड़क उठे और कहने लगे कि प्राइवेट एंबुलेंस वाली शिकायत तुमने ही की है इस पर जावेद खान ने कहा कि सर मैं अभी इलाज कराने आया हूं और आप इस तरह से मुझसे बात नहीं कर सकते
जिससे डॉक्टर साहब भड़क गए और कैंची उठाकर हमले करने का प्रयास किया
इस बात पर डॉक्टर को और गुस्सा आ गया और विवाद और बढ़ गया इस मामले की जानकारी होने के बाद उठा के पत्रकारों के साथ ही कांग्रेस के नेता भी अस्पताल पहुंच गए बाद में पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों ने डॉक्टर के व्यवहार और बदतमीजी को लेकर कोटा थाने में लिखित शिकायत की है |