छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने देवगुड़ी और घोटुल का किया अवलोकनThis year’s “Harrier Mungeli-Sughar Mungeli” campaign concluded with the planting of saplings in the district library complex Mungeli. This year’s “Harrier Mungeli-Sughar Mungeli” campaign concluded with the planting of saplings in the district library complex Mungeli.

कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने देवगुड़ी और घोटुल का किया अवलोकन
देवगुड़ी और घोटुल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने ग्रामीणों से की बातचीत

नारायणपुर, 29 अगस्त 2021-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज नारायणपुर विकासख्सांड के 3 ग्रामों बावडी, कुढ़ारगांव और गोहड़ा स्थित देवगु़ड़ी और घोटुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से देवगुड़ी और घोटुल की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के संबंध में विस्तृत चचै की। उन्होंने देवगुड़ी और घोटुलों में फैंसिंग करवाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री यू उदय किरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोषण चंद्राकर, एसडीएम श्री दिनेशकुमार नाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री संजय चंदेल के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button