छत्तीसगढ़

जिला ग्रन्थालय परिसर मुंगेली में पौधरोपण के साथ ही इस वर्ष के “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” अभियान का हुवा समापनThere is no compromise with the interests of farmers, MLA Ashish Chhabra This year’s “Harrier Mungeli-Sughar Mungeli” campaign concluded with the planting of saplings in the district library complex Mungeli.

*जिला ग्रन्थालय परिसर मुंगेली में पौधरोपण के साथ ही इस वर्ष के “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” अभियान का हुवा समापन।*

मुंगेली/ पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित युवाओं की टोली स्टार्स ऑफ़ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा मुंगेली शहर एवं आसपास में बढ़ते तापमान, घटते जलस्तर और धरती में सिमटती हरियाली को देखते हुवे विगत पांच वर्षों से चलाये जा रहे अभियान “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” के इस वर्ष का सातवां और अंतिम चरण के अंतर्गत आज जिला ग्रन्थालय परिसर के पास नीम और कदम के 10 पौधों का रोपण किया गया साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए संस्था द्वारा ट्री गार्ड लगाया गया। बता दे कि संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किये गए प्रयासों का परिणाम अब मुंगेली नगर की हरियाली के रूप में दिखने लगा है इस अवसर पर पौधारोपण हेतु प्रेरित करते हुवे संस्था के अध्यक्ष महावीर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से बदलते मौसम और ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव मौसम चक्रण में देखने को मिल रहा है यह चिंतनीय है समय रहते इस दिशा में सबको प्रयास करना ही होगा अन्यथा आज भरी बरसात में भी हम पानी को तरस रहे है समय रहते कार्य नही किया गया तो पानी की एक एक बूंदों को तरस जाएंगे। वैसे भी आबादी की बेतहाशा बढ़ोतरी ने और भी पारिस्थितिक संतुलन को बिगाड़ा है और हमारे लिए आर्थिक और स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक समस्याएं उत्पन्न कर दी हैं। इन गम्भीर समस्याओं से निजात पौधारोपण और जल संरक्षण कर ही पाया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के सदस्य और जिला ग्रंथालय प्रभारी देवशंकर श्रीवास्तव ने कहा कि मुंगेली जिले को हराभरा करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमारी समिति दृढ़संकल्पित है व अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु लगातार प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने लोगों को जिला ग्रन्थालय में सदस्यता ग्रहण कर पुस्तक प्रेमियों को लाभ उठाने हेतु अपील की। इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सह संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार,आकाश परिहार,दिनेश गोयल,सतपाल मक्कड़,देवशंकर श्रीवास्तव,आशीष सोनी,देवेंद्र सिंह,दीपक जैन,श्रेणिक पारख,गौरव जैन,सूरज मंगलानी,गिरीश सुथार,अनीश जैन,मुकेश पांडेय,आशीष सिंह,कोमल चौबे,हरिओम सिंह,राहुल साहू,पप्पू शर्मा,नागेश साहू,वैभव ताम्रकार,राहुल मल्लाह,पवन यादव,चित्रकान्त सिंह,सुनील वाधवानी,कल्लू यादव,रवि साहू,संतोष जांगड़े सहित संस्था के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button