छत्तीसगढ़
युवा मंडल के सदस्यों ने लगवाया कोरोना वैक्सीन members of youth board got corona vaccine

युवा मंडल के सदस्यों ने लगवाया कोरोना वैक्सीन
कवर्धा, 28 अगस्त 2021। नेहरू युवा केंद्र छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना जागरूकता एवं टीकाकरण अभियान चारों ब्लॉक में चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत ग्राम माकरी के लक्ष्य युवा मंडल के सदस्यों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में लगवाने को प्रेरित किया। जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पंडरिया ब्लॉक के लैनदास मोहले ने लोगों को बताया कि अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वैक्सीनेशन कराएं, मास्क लगाने) सैनिटाइजर का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाने को प्रेरित किया। जिसमें युवा मंडल के सदस्य प्रवीण खड़े, अनिल राय, देवराज गेंदले, कृष्णा कुर्रे, लालजी यादव, अनिल चेलक उपस्थित थे।