Uncategorized

*बेरला में स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते शो पीस करोड़ो रुपये का हॉट बाजार*

*(नगरीय प्रशासन की कार्यशैली से नगर के सब्जी विक्रेता सहित नगरवासी बरसात में लेन-देन करने पर मजबूर)*

*बेमेतरा/बेरला :-* नगर पंचायत बेरला में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही एवं उदासीनता नगरवासियों के लिए बड़ी परेशानी बन रही है। जिसका ताज़ा नज़ारा नगरीय इलाके में स्थित करोड़ो रूपये के हॉट बाज़ार की स्थिति को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है। दरअसल विगत कुछ वर्षों पूर्व ब्लॉक मुख्यालय एवं नगर पंचायत की अनुरूप स्थानीय रहवासियों के सब्जी मार्केट एवं बाजार के लिये एव व्यवस्थित हॉट बाजार की परिकल्पना कर शासन- प्रशासन द्वारा एक बड़ी सौगात दी गयी थी। जिसको स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन ने अपनी उदासीनता एवं लापरवाह प्रवित्ति का परिचय देकर करोड़ो रूपये के हॉट बाजार एवं सरकार की योजना को बर्बाद कर दिया है। नगरीय प्रशासन द्वारा देखरेख के अभाव एवं नगर के मार्केट न लगवाने के चलते हॉटबाज़ार जर्जर होकर खराब हो रहा है। वही इस उदासीनता के कारण नगर का पूरा हटरी, सब्जी मार्केट एवं बाजार पुराने बस स्टैंड लगने को विवश है। जिससे नगरवासियों में स्थानीय शासन-प्रशासन के प्रति काफी नकारात्मकता एवं असन्तोष पैदा हो रही है। आमलोगों का कहना है कि नगर पंचायत में सर्वसुविधाओं से युक्त हॉटबाज़ार होने के बाबजूद नगर का कारोबार जमीन पर वैकल्पिक जगह पर लगने को मजबूर है। लिहाजा ऐसे व्यवस्था के कारण नगरीय प्रशासन की जमकर आलोचना भी होने लगी है। क्योंकि इन दिनों बरसात के सीजन होने के कारण पुराना बस स्टैंड के समीप बरसाती पानी, कीचड़ एवं दलदल के बीच सब्जी बाजार का कारोबार एवं लेनदेन करने पर नगरवासी मायूस है। जिस पर जिम्मेदार स्थानीय शासन-प्रशासन को सुध लेने की जरूरत है। इस सम्बंध में नगर पंचायत बेरला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोद भोई को संपर्क किया गया जिसपर उनके द्वारा कोई जवाब नही दिया गया।

Related Articles

Back to top button