Uncategorized

*बीआरसी कार्यालय बेरला में संकुल समन्यवकों की बैठक, कार्यो का किया आकलन*

*बेमेतरा/बेरला:-* शासन-प्रशासन के दिशानिर्देश पर विगत गुरुवार को सभी संकुल समन्वयक की बैठक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसके तहत ज़िले के ब्लॉक मुख्यालय बेरला स्थित शिक्षा समन्यवक केंद्र के कार्यालय में भी बैठक हुई। जिसमें बेरला के बीआरसी तारकेश्वर साहू ने आकलन के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत किया। जिसमे जानकारी के अनुसार फिलहाल आज 28 अगस्त से से आगामी 10 सितंबर के बीच बेस लाइन आकलन लिया जाना है। फिर मिडलाइन और सत्र के अंत में एंडलाइन आकलन के माध्यम से बच्चों का आकलन किया जाना है। बैठक में अकादमिक चर्चा के अंतर्गत पठन अभियान, सौ दिन सौ कहानियां, अँगना म शिक्षा, टयूनिंग ऑफ स्कूल्स, कबाड़ से जुगाड़, इंस्पायर अवार्ड, राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण एनएएस, इत्यादि बिंदुओं पर बीआरसी के द्वारा जानकारी देते हुए स्कूलों में इन पर कैसे कार्य करे ? इसके बताया गया। वही पुराने सीएसी लोगों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए नए समन्वयकों को लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बैठक के बीच में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा से कमोद ठाकुर एवं कमल नारायण शर्मा का आगमन हुआ। उन्होंने आकलन के सम्बंध में चर्चा करते हुए समय पर स्कूल संचालन करना सुनिश्चित करने निर्देशित किया।इस दौरान बैठक में बेमेतरा एपीसी- शर्मा सर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी- डीआर. खरे द्वारा विकासखण्ड के सभी 25 संकुल समन्वयक को मूल्यांकन एवं आकलन के विषय में एवं साथ ही साथ विद्यालय के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की।

Related Articles

Back to top button