Uncategorized

*गणेशोत्सव की तैयारियों में बनने लगी गणपति बप्पा की मूर्तियां, पर्व पर इस बार रहेगी रौनक*

(कोरोना इफेक्ट के प्रभाव में विगत दो वर्षों में मूर्तिकारों के मेहनत व कारोबार पर लगी ग्रहण हटी)*

*बेमेतरा:-* ज़िलाक्षेत्र में इन दिनों गणेशोत्सव की तैयारियों में जिलेवासी मग्न नज़र आ रहे है। जिसमे कोई पर्व के लिए गणपति बप्पा की मूर्तियां बनाने व आकार देने में लगा है, तो कोई सजावट एवं पर्व सम्बंधित अन्य कार्यो के लिए जुटे नज़र आ रहे है। लिहाजा कोरोना इफेक्ट के इतर इस बार गणेशोत्सव का पर्व में काफी रौनक व हर्षोल्लास दिखाई दे सकती है। जिसके लिए अभी से जिला मुख्यालय सहित सभी नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों के लोग पर्व की तैयारियों में भीड़ गयी है।जबकि गौरतलब हो कि विगत दो वर्षों से कोरोना सन्कटकाल के साये में प्रतिवर्ष आयोजित त्यौहार की रौनक पूरी तरह गायब रही। जिसमे ज़िलेभर में कही कही ही बेरंग-ढंग से गणेशोत्सव का पर्व मनाया गया।वही इस बार कई हफ्ते पहले से तैयारियां जोरों पर नज़र आ रही है। जिसमें ग्रामीण से लेकर नगरीय क्षेत्र के मूर्ति शिल्पकार एवं कलाकार अपनी मेहनत एवं हुनर को आकार देकर रंग दे रहे है। बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना इफेक्ट का खौफ न होने से मूर्तिकार महीनों पूर्व से प्रतिवर्ष की भांति गणेश जी की मूर्ति बनाने में पूरे घर-परिवार के साथ लग गए है। जिसमें गणपति बप्पा की आकर्षक एवँ मनमोहक मूर्तियां बनाया जा रहा है। जिसे निकटवर्ती इलाको से लेकर दूर दराज के इलाको तक के लोग उत्साहित दिखाई पड़ रहे है। जिसमे शिल्पकारो द्वारा बनाये एक मूर्ति की अनुमानित कीमत 250 से लेकर 10 हज़ार तक के भगवान गणेश जी की प्रतिमा की डिमांड है। जिसे बनाने एवं आकार देने में मूर्तिकार नज़र आ रहे है।जानकारी के अनुसार शासन-प्रशासन के दिशानिर्देश के तहत कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखतव हुए बिना प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं खतरनाक रंग मटेरियल व कैमिकल के उपयोग की मूर्तियां बनाई जा रही है।जिसमे मिट्टी सहित पर्यावरण प्रदूषणमुक्त प्रतिमा बनाकर शिल्पकारों द्वारा कारोबार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button